जमीन विवाद में भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के बाद थाना पहुंचा आरोपी

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 12:26 PM IST
  • लखनऊ के रामदास पुर गांव में सगे भाई ने की भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या.
जमीन विवाद में भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

लखनऊ के रामदास पुर गांव निगोहा थाना क्षेत्र से सगे भाई की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है. जमीन को लेकर सगे भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भाई खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल, शिवकुमार और भाई राजकुमार के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों भाईयों की आपस में जमीन को लेकर दुश्मनी चल रही थी.

रोजाना की तरह शिवकुमार अपने काम पर सुबह खेत जा रहा था. तभी अचानक से उसके भाई ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला किया इस हमले में शिवकुमार बुरी तरह लहूलुहान हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी उसके भाई का दिल नहीं पसीजा और लगातार कुल्हाड़ी से हमला करते रहा. गंभीर रूप से घायल शिवकुमार जमीन पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने इस हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी.

बिहार में 7 अगस्त से इन शर्तों के साथ खुलेंगे 9वीं और 10वीं के लिए स्कूल

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस मोहनलालगंज सीएचसी अस्पताल ले गई. जहां पर डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हत्यारोपी भाई राजकुमार थाना पहुंचा. पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल फैल गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें