जमीन विवाद में भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के बाद थाना पहुंचा आरोपी
- लखनऊ के रामदास पुर गांव में सगे भाई ने की भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या.
लखनऊ के रामदास पुर गांव निगोहा थाना क्षेत्र से सगे भाई की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है. जमीन को लेकर सगे भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भाई खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल, शिवकुमार और भाई राजकुमार के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों भाईयों की आपस में जमीन को लेकर दुश्मनी चल रही थी.
रोजाना की तरह शिवकुमार अपने काम पर सुबह खेत जा रहा था. तभी अचानक से उसके भाई ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला किया इस हमले में शिवकुमार बुरी तरह लहूलुहान हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी उसके भाई का दिल नहीं पसीजा और लगातार कुल्हाड़ी से हमला करते रहा. गंभीर रूप से घायल शिवकुमार जमीन पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने इस हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी.
बिहार में 7 अगस्त से इन शर्तों के साथ खुलेंगे 9वीं और 10वीं के लिए स्कूल
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस मोहनलालगंज सीएचसी अस्पताल ले गई. जहां पर डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हत्यारोपी भाई राजकुमार थाना पहुंचा. पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल फैल गया है.
अन्य खबरें
यूपी में 16 अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी, छात्र क्लासेस के लिए बाध्य नहीं
लखनऊ सर्राफा बाजार में बढ़त के साथ खुला सोना, चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव
केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक आज, खून की जांच होगी सस्ती, मिलेंगी कई सविधाएं