आगरा: अखिलेश के करीबी ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर IT रेड
- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आईटी रेड चल रही है. कन्नोज के इत्र कारोबारी के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर IT रेड पड़ी है. आगरा सहति ACE ग्रुप के नोयडा और दिल्ली के कई ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है.
आगरा. आयकर विभाग की टीम ने एसीई ग्रुप के अध्यक्ष अजय चौधरी कई ठिकानों पर छापेमारी की है. रिपोर्टस के अनुसार आगरा, दिल्ली, नोएडा सहित एसीई ग्रुप की 40 जगहों पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि एसीई ग्रुप के अध्यक्ष अजय चौधरी एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख बिल्डरों में से एक हैं और वह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस और कुछ रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की भी तलाशी ले रहे है. क्योंकि बिल्डर दिल्ली और एनसीआर में कई परियोजनाओं के साथ एक रियल एस्टेट डेवलपर है. इस रेड के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षकर्मियों के सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और वहीं एकाउंट से संबंधित लोगों को फोन करके बुलाया गया है. वहीं अभी तक एसीई ग्रुप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इसके साथ ही आगरा में नुओवा ग्रुप के प्रमोटर हरसिमरन सिंह अलघ से जुड़ी संपत्तियों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी आज सुबह 8 बजे नोएडा के सेक्टर 126 में एसीई के कॉर्पोरेट कार्यालय पहुंचे. इसके बाद एसीई ग्रुप के खिलाफ दिल्ली, नोएडा और आगरा में 40 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इससे पहले 31 दिसंबर को आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक पुष्पराज जैन के कई संस्थानो पर छापा मारा था.
UP: Income Tax Department is conducting searches at Ace Studio in Noida's Sector 126 pic.twitter.com/WlPPSEC722
— ANI (@ANI) January 4, 2022
कन्नौज के बाद लखनऊ में आयकर का छापा, सपा MLC समेत इत्र कारोबारी के घर IT की रेड
सपा के करीबियों पर आईटी की छापेमारी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा था कि चुनाव आते ही ये सभी केंद्रीय एजेंसियां लोगों को परेशान और बदनाम कर रही हैं और भाजपा की ओर से लगातार साजिश हो रही है। जब पीयूष जैन पर छापा मारा गया और सच्चाई सामने आई, तो भाजपा खुद बेनकाब हो गई. खुद को बचाने के लिए और शर्मिंदगी से उन्होंने पुष्पराज जैन जो कि सपा एमएलसी हैं और उनके साथ अन्य व्यवसायियों पर जानबूझकर छापा मारा.
अन्य खबरें
लखनऊ : जाली नोट के तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, 40 हजार की नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
योगी सरकार ने चार IPS अफसरों के किए तबादले, अजय कुमार बने प्रयागराज के एसएसपी
उत्तर प्रदेश में महिलाओं से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं: लीलावती कुशवाहा
स्काईवॉक, वन सिटी से सजेगा लखनऊ, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 152 करोड़ होंगे खर्च