मुबंई एयरपोर्ट पर एक्टर करण सिंह को लड़की ने कूद-कूदकर मारे थप्पड़, दिखा लखनऊ गर्ल वाला सीन
- लखनऊ की थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी का नाम हर किसी को पता है उन्हें थप्पड़ गर्ल के नाम से जाना जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा मुबंई एयरपोर्ट पर नजर आया है. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर करण सिंह छाबड़ा को एक लड़की कूद-कूद के थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैब ड्राइवर के साथ हुई मारपीट मामले में प्रियदर्शनी का नाम काफी चर्चित है. अब ऐसा ही एक कांड़ मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक ऐसा सीन दिखा है. यहां पर एक्टर करण सिंह छाबड़ा को एक लड़की ने कूद-कूद के थप्पड़ मारे हैं. इस मौके पर टीवी एकट्रेस देबीना भी मौजूद रही हैं. दरअसल एक्टर करण सिंह छाबड़ा ने मुंबई एयरपोर्ट पर लखनऊ के कैब ड्राइवर की पिटाई वाला सीन रीक्रिएट किया है. इस सीन का वीडियो इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण सिंह छाबड़ा एक सूटकेस को लेकर एयरपोर्ट पर है. इसी दौरान उनका सूटकेस एक लड़की के पैर से लग जाता है जिसके बाद वह लड़की आग बबूला होते हुए एक्टर को जोर-जोर से थप्पड़ मारने लगती हैं. वहीं फिर करण सिंह अपने सूटकेस को लेते हुए आगे की तरफ भागते हैं और उनके पीछे ये लड़की भी भागती है. बता दें कि करण सिंह को थप्पड़ मारने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि डांसर सपना सूर्यवंशी हैं.
लखनऊ कैब ड्राइवर केस में युवती से हुई पूछताछ, कहा- नियम तोड़ने पर ड्राइवर को पीटा
एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बारे में देबीना कुछ समझ नहीं पातीं और मासूमियत से पूछती है कि अभी क्या हुआ. बता दें कि इस वीडियो को देबीना के पति गुरमीत चौधरी ने बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण सिंह ने लिखा कि मुंबई एयरोपर्ट पर मेरे साथ लखनऊ कैब ड्राइवर जैसी घटना हुई. बता दें कि लखनऊ में कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की प्रियदर्शनी आए दिन इस घटना को लेकर बयान बदलती रहती है.
अन्य खबरें
Career Guidance:कैसे बनते हैं IAS, कितनी मिलती है सैलरी, तैयारी सहित जानें सबकुछ
अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर आरोप, 4 लाख नौकरी देने का दावा पूरी तरह झूठा