योगी सरकार का फैसला- उत्तर प्रदेश कोविड-19 महामारी की चपेट में घोषित

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Apr 2021, 8:43 AM IST
  • इस आदेश के तहत उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा-3 के तहत दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने घोषणा की है कि पूरा उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 से प्रभावित है. यह आदेश 30 जून या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
यह आदेश 30 जून या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. जहां देश के कई हिस्सों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं कुछ हिस्सों में इसकी रफ्तार धीमी है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य को कोविड-19 की चपेट में घोषित कर दिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरे उत्तर प्रदेश को योगी सरकार ने कोविड-19 की चपेट में घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार की रात इस बारे में आदेश जारी किया. बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई.

घरेलू LPG की कीमत में 10 रूपए की राहत, जानें क्या है आपके क्षेत्र में नई कीमत

बताते चलें कि इस आदेश के तहत उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा-3 के तहत दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने घोषणा की है कि पूरा उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 से प्रभावित है. यह आदेश 30 जून या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

UP पंचायत चुनाव: 2 अप्रैल से पहले जमा कराएं लाइसेंसी शस्त्र नहीं तो होगी सख्त…

CM योगी का एक्शन,भूमि आवंटन मामले में 3 चकबंदी अधिकारी सस्पेंड, केस होगा दर्ज

UP पंचायत चुनाव में सभी पार्टियों ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, जानें कैसी है उनकी तैयारी

पेट्रोल डीजल 31 मार्च का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में नहीं हुआ रेट में बदलाव

लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें