उत्तर प्रदेश में 6 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला, एडिशनल DGP ने जारी किए आदेश

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 3:01 PM IST
यूपी में 6 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले किए गए हैं. के लिए अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना ने आदेश जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह यादव, विनीत सिंह, अनिल कुमार चौधरी, अजय कुमार III, रजनीश कुमार यादव और शीतला प्रसाद पांडेय का ट्रांसफर किया गया है.
अपर  पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी की गई पुलिस उपाधीक्षकों की सूची

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 6 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह यादव, विनीत सिंह, अनिल कुमार चौधरी, अजय कुमार III, रजनीश कुमार यादव और शीतला प्रसाद पांडेय का तबादला किया गया है.

आपको बता दें कि प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के तहत 6 पुलिस उपाधीक्षकों तबादला किया गया है. इसमें प्रमोद कुमार सिंह पुलिस उप अधीक्षक पीलीभीत का ट्रांसफर अयोध्या में, विनीत सिंह पुलिस उपाधीक्षक फिंगरप्रिंट ब्यूरो लखनऊ का तबादला पीलीभीत, अनिल कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय को रामपुर में लगाया गया है.

PM मोदी ने जारी की पीएम आवास योजना के तहत UP में 2691 करोड़ की वित्तीय सहायता

इसके अलावा अजय कुमार III पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या का तबादला ई ओ डब्ल्यू सेक्टर कानपुर जबकि रजनीश कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट को सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में लखनऊ में लगाया गया है. इसके अलावा शीतला प्रसाद पांडेय सहायक सेनानायक, 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ को पुलिस उप अधीक्षक के पद पर चित्रकूट में पदस्थापित किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें