लखनऊ में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए कुछ नए नंबर

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 3:34 PM IST
  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा देने के लिए कुछ नए नंबर जारी किए हैं. इससे कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों को मदद मिल सकेगी.
कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए कुछ नए नंबर जारी

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा देने के लिए कुछ नए नंबर जारी किए हैं. इससे कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों को मदद मिल सकेगी. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन नंबरों की सूची जारी की है.

जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इस आपदा की घड़ी में कोरोना के मरीज और उनके परिजन अकेले नहीं हैं. जिला प्रशासन की टीम हर संभव मदद के लिए उनके साथ 24 घंटे खड़ी है. जिस किसी को भी कोई शिकायत हो या मदद की दरकार हो वो इन नंबरों पर कॉल कर शंका का समाधान कर सकते हैं.

कोरोना महामारी में अपनों को खोने वालों के प्रति यूपी CM योगी ने जताई संवेदना

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से मिलने वाली सेवाओं के लिए जिन नंबरों का विस्तार किया गया है. उनमें अस्पताल, बेड, कोविड जांच, होम आइसोलेशन में दवा मंगवाने के लिए 0522-4523000 पर कॉल कर सकते हैं. ऑक्सीजन के लिए 18001805080, 0522-2616161 नंबर पर कॉल किया जा सकता है.

योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका गांधी, बोलीं- UP में जो हो रहा वो अपराध से कम नहीं

भुगतान कर दवा मंगवाने के लिए 0522-2616161, सैनिटाइजेशन के लिए 6389300137, 6389300138, 6389300139 नंबर, अस्पताल में समस्या, ज्यादा शुल्क वसूली की शिकायत करने के लिए 9454416482 (वाट्सऐप) नंबर, शव वाहन के लिए 18001805780 और अन्येष्टि स्थल पर कोई समस्या होने पर 6389300464 नंबर डायल कर मदद मांग सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें