एडेड कॉलेजों की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निरस्त

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 12:07 PM IST
  • प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता के 15508 पदों पर 29 अक्टूबर को शुरू हुई शिक्षक भर्ती निरस्त कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड

लखनऊ: राज्य के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) के 15508 पदों पर 29 अक्टूबर को शुरू हुई शिक्षक भर्ती निरस्त कर दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में फैसला लिया गया कि भर्ती की विधिक अड़चनों को दूर करते हुए यथाशीघ्र नया विज्ञापन जारी किया जाएगा जिससे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना की स्थिति उत्पन्न न हो.

संजय सिंह के मामले में 28 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते महाधिवक्ता ने 13 नवंबर को अपनी विधिक राय दी थी कि एक ही संवर्ग की एक ही लिखित परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न मापदंड नहीं अपनाए जा सकते. इस लिहाज से चयन बोर्ड की ओर से 29 अक्टूबर को जारी विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के विपरीत है.

लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव

लिहाजा चयन के लिए दो भिन्न पद्धति से अंक प्रविधानित करते हुए जारी विज्ञापन निरस्त किए जाने योग्य है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए नया विज्ञापन जारी करने की आवश्यकता है. विधिक राय पर गहनता से विचार-विमर्श के बाद प्रतियोगियों के हितों में तथा टीजीटी जीव विज्ञान विषय को विज्ञापन में सम्मिलित करने सम्बन्धी प्रत्यावेदनों के निस्तारण के लिए 29 अक्टूबर को जारी विज्ञापन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आज से

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें