कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद CM योगी ने बकरीद को लेकर दिया ये कड़ा आदेश

Smart News Team, Last updated: Mon, 19th Jul 2021, 3:17 PM IST
 बकरीद को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा आदेश दिया है. सीएम ने कहा है कि इस मौके पर गोवंश, ऊंट तथा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न दी जाए. सीएम ने लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने का भी आदेश दिया है. साथ एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्र न हो.
बकरीद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश.( फाइल फोटो )

लखनऊ: देशभर में 21 जुलाई को बकरीद यानि ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बकरीद तैयार मनाये जाने के लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा, कि कोरोना महामारी को देखते हुए एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्र न हो. साथ ही इस मौके पर कोई भी बड़ा नहीं किया जाए. साथ ही सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही है कि बकरीद के मौके पर किसी भी गोवंश, ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो.

सोमवार को दिए गए दिशा-निदेश में सीएम योगी ने कहा, कि बकरीद पर दी जाने कुर्बानी को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए. इसके लिए चिन्हित स्थलों या निजी परिसरों का ही उपयोग करे. साथ ही सरकार ने कोरोना महामारी को ध्यान दिलाते हुए लोगों से अपील की है कि पर्व मनाते समय मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे. साथ ही सभी लोग सरकार द्वारा लागू कोविड नियम का पालन करे.

संभल हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए पीड़ितों की मदद के निर्देश

बता दें कि दिल्ली जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने बगरीद को 21 जुलाई को मनाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही देशभर में ईद को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. बगरीद को मीठी ईद के 70 दिनों बाद मनाया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें