दिवाली के बाद काम पर वापस जाने वालों की मुश्किलें बढ़ी, कई दिन तक ट्रेनों में सीट फुल

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 5th Nov 2021, 9:55 AM IST
  • त्योहार में जो लोग घर आए थे अब उन्हें वापस जाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है कई टेनों में नो रूम है. त्योहार के मद्देनजर जो स्पेशल ट्रेन चली थी वो भी फुल हो गई है. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है.
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल (फाइल फोटो)

लखनऊ. त्योहार आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है लोग अपने घर जाने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. लोग किसी तरह दिवाली पर घर तो पहुँच गए लेकिन अब वापसी जाने की चिंता सता रही है. सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है और कई टेनों में नो रूम है. जो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी उसमें भी सीटें फुल है. इस स्थिति में दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

असल में 4 नवंबर दिवाली के बाद अब 6 नवंबर को गोवर्धन पूजा और भैया दूज मनाया जाएगा. उसके अगले दिन रविवार पड़ रहा है जिसके चलते लोग रविवार को अपने घर निकलने की तैयारी कर रहे है. इस कारण से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है ऐसे में दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत हो रही है. जो रविवार को अपने गंतव्य तक जाना चाह रहे हैं, लेकिन पर्व के बाद ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची ने यात्रियों की राह मुश्किल कर दी है.

यूपी में ITI से मिलेंगी हजारों नौकरियां, 9 नवंबर से कैंपस प्लेसमेंट शुरू

दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सर्वाधिक भीड़:

रविवार सात नवंबर को दिल्ली रूट की जाने वाली तमाम ट्रेनों में इस सीजन की सबसे ज्यादा भीड़ है. नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस की बात करें तो इसके स्लीपर में लंबे समय के बाद नो रूम हो गया है. इसके अलावा शनिवार को भी स्लीपर से लेकर एसी तक सबमें लंबी वेटिंग है. लोग किसी तरह अपनी जन्मभूमि तक तो पहुंच गए लेकिन अब कर्मभूमि तक कैसे पहुंचेंगे इसकी जद्दोजहद में लगे हैं.

इन ट्रेनों में है लंबी प्रतीक्षा सूची:

शिवगंगा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, आनंद विहार-कामाख्या, नेता जी एक्सप्रेस में भी शनिवार और रविवार को लंबी प्रतीक्षा सूची होने के बाद स्लीपर और थर्ड एसी में नो रूम हो गया है. प्रयागराज-जयपुर, प्रयागराज-उधमपुर, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस, प्रयागराज-मेरठ सिटी नौचंदी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस और मुंबई रूट की तुलसी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, मुंबई दुरंतो, काशी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी अगले कुछ दिन सीटें मिल पाना मुश्किल है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें