शादी आर्केस्ट्रा में विदेशी लड़की बुलाने वालों की जानकारी जुटा रही है लखनऊ पुलिस
लखनऊ : 3 मई को थाईलैंड देश की लड़की की कोरोना से मौत के बाद लखनऊ पुलिस शहर के शादी, आर्केस्ट्रा, समारोह में बुलाई जाने वाली विदेशी लड़कियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. लखनऊ पुलिस के अधिकारी के अनुसार लखनऊ शहर की कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां बड़े महानगरों से ऐसे आर्केस्ट्रा को बुलाती थी जिसमें विदेशी लड़कियां भी होती थी. अब लखनऊ पुलिस इन सभी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के संचालकों से कई तरह की सवालों पर उनका जवाब जाना चाहती है.
टूरिस्ट वीजा पर आई एक विदेशी थाई लड़की मौत मामले पर नया जानकारी देते हुए. डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि मृतक थाई लड़की के पास जो वीजा पाया गया है. उसके अनुसार थाई लड़की भारत में नौकरी कर सकती थी. अब थाई लड़की मौत का मामला तुल पकड़ने के बाद प्रसिद्ध वकील नूतन ठाकुर ने गुरुवार को कोर्ट में एफआईआर दर्ज करने के लिए अर्जी डाल दी है. जिसमें उन्होंने दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120, 177, 201, 203, 465 और 466 के तहत एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है.
थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत केस में नया खुलासा- ये शख्स बुलाता था लखनऊ
थाई युवती की मौत मामले में आरोपी नेताओं से पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगी UP पुलिस
हाल में ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा था कि एक थाई लड़की लखनऊ के दो होटल में स्पा सेवा देने गई थी. लेकिन पुलिस की जांच में कुछ भी नहीं मिला. थाई महिला केवल होटल में अपने दोस्त से मिलने गई थी. थाई लड़की के मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने तीन नेताओं, स्पा सेंटर के मालिक और एक अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. जिसके आधार पर इन पर बाद में कार्रवाई की जाएगी.
20 मई के बाद UP बोर्ड परीक्षाओं पर होगा फैसला, जानें डिप्टी CM ने क्या कहा
कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड की दूसरी डोज अब चार महीने बाद लगेगी, नए निर्देश जारी
सावधान! सोशल मीडिया पर अनाथ बच्चों को गोद लेने की खबर वायरल, हो सकती है बाल तस्करों की चाल
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें गिरी, सब्जी मंडी थोक रेट
सावधान! सोशल मीडिया पर अनाथ बच्चों को गोद लेने की खबर वायरल, हो सकती है बाल तस्करों की चाल
कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का कहर, यूपी में अब तक 73 मरीजों की पहचान