शादी आर्केस्ट्रा में विदेशी लड़की बुलाने वालों की जानकारी जुटा रही है लखनऊ पुलिस

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th May 2021, 9:49 AM IST
लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मरने वाली थाई लड़की मामले में लखनऊ पुलिस अब लखनऊ शहर की इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के संचालकों से शादी आर्केस्ट्रा और समारोह में आने वाली विदेशी लड़कियों के बारे में कई विषयों पर जानकारी जुटा रही है. 
थाई लड़की मौत मामले के बाद लखनऊ पुलिस शहर में इवेंट मैनेजमेंट संचालकों द्वारा बुलाई जाने वाली विदेशी लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ : 3 मई को थाईलैंड देश की लड़की की कोरोना से मौत के बाद लखनऊ पुलिस शहर के शादी, आर्केस्ट्रा, समारोह में बुलाई जाने वाली विदेशी लड़कियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. लखनऊ पुलिस के अधिकारी के अनुसार लखनऊ शहर की कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां बड़े महानगरों से ऐसे आर्केस्ट्रा को बुलाती थी जिसमें विदेशी लड़कियां भी होती थी. अब लखनऊ पुलिस इन सभी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के संचालकों से कई तरह की सवालों पर उनका जवाब जाना चाहती है. 

टूरिस्ट वीजा पर आई एक विदेशी थाई लड़की मौत मामले पर नया जानकारी देते हुए. डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि मृतक थाई लड़की के पास जो वीजा पाया गया है. उसके अनुसार थाई लड़की भारत में नौकरी कर सकती थी. अब थाई लड़की मौत का मामला तुल पकड़ने के बाद प्रसिद्ध वकील नूतन ठाकुर ने गुरुवार को कोर्ट में एफआईआर दर्ज करने के लिए अर्जी डाल दी है. जिसमें उन्होंने दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120, 177, 201, 203, 465 और 466 के तहत एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है.

थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत केस में नया खुलासा- ये शख्स बुलाता था लखनऊ

थाई युवती की मौत मामले में आरोपी नेताओं से पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगी UP पुलिस

हाल में ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा था कि एक थाई लड़की लखनऊ के दो होटल में स्पा सेवा देने गई थी. लेकिन पुलिस की जांच में कुछ भी नहीं मिला. थाई महिला केवल होटल में अपने दोस्त से मिलने गई थी. थाई लड़की के मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने तीन नेताओं,  स्पा सेंटर के मालिक और एक अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.  जिसके आधार पर इन पर बाद में कार्रवाई की जाएगी.

20 मई के बाद UP बोर्ड परीक्षाओं पर होगा फैसला, जानें डिप्टी CM ने क्या कहा

कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड की दूसरी डोज अब चार महीने बाद लगेगी, नए निर्देश जारी

सावधान! सोशल मीडिया पर अनाथ बच्चों को गोद लेने की खबर वायरल, हो सकती है बाल तस्करों की चाल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें