CM योगी के आदेश पर 31161 शिक्षक भर्ती की सूची जारी, 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र
- सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 31161 शिक्षक भर्ती की सूची जारी कर दी गई है. इसमें 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती में 31 हजार से ज्यादा की सूची जारी हुई है.

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 31161 शिक्षक भर्ती की सूची जारी कर दी गई है. यूपी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती होनी है. इसमें से बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की. इसमें 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती में 31 हजार से ज्यादा की सूची जारी हुई है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी.
उत्तर प्रदेश में युवाओं के रोजगार के अवसर खुलने लगे हैं. जल्द ही उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी उत्तर प्रदेश में नौकरी किए जाने का मौका मिल सकेगा. इसके लिए अलग-अलग विभागों द्वारा भर्ती बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. उत्तर प्रदेश में अलग-अलग विभागों द्वारा लगभग 35000 रिक्त पदों की भर्ती के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है.
http://upbasiceduboard.gov.in/published31661data111020.pdf
योगी सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, UPSRTC के 22 हजार पदों के लिए मांगे आवेदन
UPSSSC को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. जल्द ही 560 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य विभागों में भी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सूची बनाकर भेज दी गई है.इन पदों पर भी आवेदन मांगे जाएंगे.
लखनऊ: यूपी में नौकरी के लिए खुले अवसर 35000 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
अन्य खबरें
गोंडा पुजारी हमले पर बोलीं मायावती- UP की योगी सरकार में संत भी सुरक्षित नहीं
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतें बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
लखनऊ के ऐशबाग में लगी भीषण आग, फटे सिलेंडर, धमाकों से मची चीख-पुकार
हाथरस गैंगरेप: कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार इलाहाबाद HC में होगा पेश