IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शेयर की 2 प्लेयर्स की फोटो, पुरानी यादों को ऐसा कर रहे ताजा
- आईपीएल 2022 के लिए नई टीम लखनई सुपर जायंट्स पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में लखनऊ टीम ने अपने टीम में शामिल होने वाले दो खिलाड़ी केएल राहुल और मनीष पांडे की फोटो ट्विटर पर शेयर की है. इस फोटो को शेयर कर टीम ने लिखा- ये उन दिनों की बात है.
लखनऊ. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स पूरी तरह से तैयार है. इस टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर केएल राहुल और मनीष पांडे की कई सालों पुरानी फोटो को शेयर किया है. इस फोटो को शेयर कर लखनऊ टीम ने कैप्शन में लिखा है- ये उन दिनों की बात है. आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जांयट्स ने नीलामी में अपनी पूरी टीम खरीद ली है. लखनऊ ने टीम के कप्तान केएल राहुल को 15 करोड़ रुपये में नीलामी से पहले रिटेन किया था. इसके बाद टीम ने नीलामी के दौरान मनीष पांडे को 4.60 करोड़ की बोली के साथ खरीदा है.
लखनऊ की टीम में शामिल होने वाले केएल राहुल और मनीष पांडे ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत कर्नाटक की टीम के साथ की थी. इस टीम के साथ दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इसके बाद दोनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी काफी धमाल मचाया है. इसके साथ ही फिर इन दोनों ने अलग अलग टीम से खेलते हुए आईपीएल में भी रनों की बारिश की है. दोनों खिलाड़ियों के अगर घरेलू क्रिकेट पर नजर डालें तो राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6444 और लिस्ट A क्रिकेट में 3644 रन बनाए हैं. इसके साथ ही मनीष पांडे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6389 और लिस्ट A क्रिकेट में 5764 रन बनाए हैं. इसके साथ ही आईपीएल में केएल राहुल ने 94 मैचों में 3273 रन बनाए हैं. वहीं मनीष पांडे के बल्ले से आईपीएल में 154 मैचों में 3560 रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कृष्णप्पा गौतम को खरीदा, इस मैच में नाबाद 134 रन बनाकर लिए थे 8 विकेट
Ye un dinon ki baat hai..... 😅#LucknowSuperGiants pic.twitter.com/VKzDkIRcO5
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 15, 2022
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
केएल राहुल, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मार्क्स स्टॉयनिस, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दीपक हूडा, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, आयुष बदोनी, करन शर्मा, मयंक यादव, रवि विश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, दुशमांथा चमीरा
अन्य खबरें
लखनऊ में रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक की गला रेतकर हत्या, आखिरी सांस तक लुटेरों से लड़े
यूपी चुनाव! दो सांसदों के आमने-सामने होने से तीसरा चरण रोचक, देश की नजर करहल सीट पर टिकी
अगले हफ्ते लखनऊ में खेलों का मेला, IND vs SL T20 के साथ हैंडबॉल और हॉकी नेशनल टूर्नामेंट