अखिलेश यादव की सपा का बढ़ रहा कारवां, बीजेपी, BSP व कांग्रेस के कई नेता SP में शामिल
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का कारवां बढ़ रहा है. इसी क्रम में आज शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस के नेता सपा में शामिल हुए. इसके साथ ही यूपी के कई छोटे मोटे दल भी सपा में विलय हुए.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. आज शुक्रवार को सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी व गयादीन अनुरागी कांग्रेस छोड़ कर सपा में शामिल हुए. इसके साथ ही पूर्व सांसद रिजवान जहीर सपा में शामिल हुए. वहीं जन परिवर्तन दल का सपा में विलय हुआ इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन कर सपा का प्रचार करेगी. वहीं दलित महासभा के अध्यक्ष राहुल भारती सपा में शामिल हुए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने यूपी की सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की हुई मौत का भी जिक्र किया. अखिलेश ने कहा गोरखपुर की घटना को लेकर यूपी में बहुत नाराजगी है और जो भाषा बीजेपी बोलती है वही भाषा अधिकरियों की हो गई है.
अखिलेश ने कहा गोरखपुर के पुलिस कप्तान बीजेपी के रिश्तेदार हैं, इसलिये उन पर कार्रवाई नही हो रही है. बीजेपी सरकार ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को फरार करा दिया. बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया है और पंचायत चुनाव में इन ही अधिकारियों से बेईमानी कराई गई थी तो अब इन पर कार्रवाई नहीं होनी है. इससे पहले भी इसी तरह की घटना लखनऊ में हुई थी और जिस पुलिस पर भरोसा है उसी ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, सरकार बनने पर प्रदेश स्तर पर कराएंगे जातीय जनगणना
वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यह तमाम जितने उद्घाटन और शिलान्यास हो रहे हैं सब धोखा है जनता के साथ. सबको पता है महंगाई हो गई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी है जिसे पता ही नहीं कि महंगाई हो गई है. भाजपा को यही नहीं पता कि पेट्रोल महंगा है खाद महंगी हो गई है गन्ने का भी भी बकाया है बिजली का बिल भी अब किसानों व्यापारियों को ज्यादा देना पड़ रहा है आज हर वर्ग के लोग अपमानित हो रहे हैं.
अन्य खबरें
IDSP प्रभारी की बड़ी लापरवाही, गलत नाम-पते दर्ज कर बताया उन्हें डेंगू मरीज
रास्ता भटकी लड़की को बंधक बनाकर महिला ने पति से कराया रेप फिर काट दी जीभ
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईपीएस और 48 पीसीएस का ट्रांसफर
लखनऊ में 36 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानिए घरेलू गैस के दाम