यूपी BJP का प्रियंका गांधी पर तंज, कार्टून शेयर कर लिखा- रखे व्रत, लगाए जयकारे...

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 7:54 PM IST
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने तंज कसा है. यूपी बीजेपी ने ट्विटर पर कार्टून शेयर करके लिखा है कि रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला.
कांग्रेस महासचिव प्रियकां गांधी का कार्टून, फोटो क्रेडिट (यूपी बीजेपी ट्विटर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी बीजेपी ने ट्वीट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसा है. यूपी बीजेपी द्वारा इस ट्वीट में एक प्रिंयका गांधी का कार्टून भी है जो रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला, यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला के नाम से शेयर किया गया है. यूपी बीजेपी द्वारा शेयर किए गए कार्टून में प्रियंका गांधी और उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिख रही हैं. प्रियंका इस कार्टून में आइने के सामने खड़े होकर अपने आप को भगवा कलर से पैंट कर रही हैं और उनके गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक भी नजर आ रहा है. इसके साथ ही वह पीछे खड़ी अपनी मां सोनिया गांधी से कह रही हैं बस चुनाव तक मम्मी. इसके साथ है कार्टून में नीचे लिखा है कि हिंदुत्व के रास्ते पर कांग्रेस ? प्रियंका का व्रत, मां दुर्गा के जयकार और गले में रुद्राक्ष की माला.

यूपी बीजेपी के इस कार्टून का निशाना प्रियंका गांधी द्वारा वाराणसी में आयोजित किसान न्याय रैली में माथे पर तिलक लगाने की तरफ देखा जा रहा है. क्योंकि वाराणसी में कांग्रेस की किसान न्याय रैली में प्रियंका ने पूजा पाठ करते हुए इस रैली की शुरुआत की थी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी माथे पर तिलक लगाकर आई थीं. प्रियंका की इस रैली में काफी भीड़ उमड़ी थी और वाराणसी में जाम भी लग गया था.

मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान का Cartoon के जरिए प्रियंका गांधी पर तंज, देखें कार्टून

बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कमान प्रियंका गांधी के कंधो पर हैं. प्रियंका इस चुनाव के लिए प्रदेश में किसान न्याय रैली के नाम से जनसभाएं संबोधित करेंगी. इस जनसभाओं में वह कांग्रेस संगठन को मजूबत करके चलेंगी. प्रियंका गांधी ने आज 12 अक्टूबर मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए शहीद किसानों एवं पत्रकार रमन कश्यप की अंतिम अरदास में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें