AIMA MAT Admit Card 2021 : मैट का प्रवेश पत्र आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 3:09 PM IST
  • AIMA MAT Admit Card 2021: एमएटी 2021 का प्रवेश पत्र 2 मार्च की शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एमएटी 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
AIMA MAT Admit Card 2021 का प्रवेश पत्र आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

लखनऊ. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन AIMA जल्द ही MAT 2021 टेस्ट के लिए Admit Card जल्द जारी करने वाला है. MAT 2021 के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड बुधवार 2 मार्च आज जारी किया जाएगा. MAT परीक्षा का एडमिट कार्ड आज शाम को 4 बजे जारी किया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर कर डाउनलोड कर सकते है. MAT 2021 का पेपर बेस्ट टेस्ट 6 मार्च को आयोजित होने वाला है. वहीं इसका कम्प्यूटर आधारित परीक्षा CBT 13 मार्च को अयिजति किया जाएगा. जिसका प्रवेश पत्र 9 मार्च को जारी किया जाएगा.

MAT 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

MAT 2021 परीक्षा का प्रवेश पत्र आज जारी होने जा रहा है. जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in/dec21/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बार उन्हें इसके होमपेज पर MAT Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद उम्मीदवार को लॉगिन विवरण में अपनी डिटेल्स डालकर उसे सबमिट करना होगा. फिर उम्मीदवार के सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा. जिसे वह चेक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

MAT की परीक्षा को 600 बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों MBA में प्रवेश के लिए AIMA द्वारा आयोजित किया जाता है. MAT परीक्षा एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट-आधारित परीक्षण (IBT), और पेपर-आधारित परीक्षण (PBT) के माध्यम से भी आयोजित की जाती है. MAT की 2.5 घंटे लंबी ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें प्रत्येक खंड में 40 प्रश्नों के साथ 200 प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र को पांच खंडों में विभाजित किया गया है- भाषा की समझ, बुद्धिमत्ता और महत्वपूर्ण तर्क, डेटा विश्लेषण और पर्याप्तता, गणितीय कौशल और भारतीय और वैश्विक पर्यावरण.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें