ओवैसी पर हमला करने वाले की CM योगी के साथ फोटो वायरल होते ही उठे सवाल कौन है सचिन, पढ़ें
- ओवैसी पर हमला करने वाले सचिन की तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में सचिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित भाजपा सांसद महेश शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं.

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर कथित रुप से हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन और सुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद हमलावर सचिन की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा और गौतम बुध नगर से भाजपा सांसद महेश शर्मा सहित कई भाजपा के नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. आरोपी सचिन को हिंदू भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुवार को मेरठ की तरफ से दिल्ली जा रहे ओवैसी की गाड़ियो पर हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने सचिन और सुभम नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि फायरिंग करने वाला सचिन शर्मा, निवासी दुरियाई पीएस बादलपुर, जिला गौतम बुद्ध नगर और दूसरा आरोपी शुभम, निवासी सपला बेगमपुर, पीएस नाकुद, जिला सहारनपुर के रुप में हुए है. सचिन के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वह लगातार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ था. सचिन के पिता पिता विनोद पंडित प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार हैं. तस्वीर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे है कि आखरी सचिन ने ऐसा क्यो किया.
ओवैसी पर गोली फायरिंग हमले का CCTV वीडियो, धक्का मारने से गिरा हमलावर गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में सचिन ने बताया है कि वह ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों सें नाराज था. फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी भाइयों के भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे. जानकारी के अनुसार, खासतौर पर वह असदुद्दीन ओवैसी इस बयान से निराश थे, "हिंदुओं जब योगी और मोदी नहीं रहेंगे तुम्हें कौन बचाने आएगा? अब जो तुम जुल्म हमारे ऊपर कर रहे हो, हम उन्हें भूलने वाले नहीं हैं." गुरुवार को सचिन ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि हम बचाने आएंगे.
अन्य खबरें
AIMIM मुखिया ओवैसी को मिली Z श्रेणी सुरक्षा, असदुद्दीन की हिफाजत करेंगे CRPF जवान
ओवैसी पर गोली फायरिंग हमले का CCTV वीडियो, धक्का मारने से गिरा हमलावर गिरफ्तार