AIMIM मुखिया ओवैसी को मिली Z श्रेणी सुरक्षा, असदुद्दीन की हिफाजत करेंगे CRPF जवान
- एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी सुरक्षा मिली दी गई है. Z श्रेणी सुरक्षा मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवान ओवैसी की हिफाजत करेंगे. ओवैसी को Z श्रेणी सुरक्षा गुरुवार को उनके ऊपर हुए हमले के बाद मिली है.

लखनऊ. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. ओवैसी की सुरक्षा अब सीआरपीएफ के जवान करेंगे. ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा गुरुवार को उनके ऊपर हुए हमले के बाद दी गई है. वहीं इसको लेकर केंद्र सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की. उसके बाद उन्हें सीआरपीएफ की Z श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. दरअसल गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर यूपी चुनाव प्रचार के दौरान हापुड़ में हुआ था.
ओवैसी पर हमले के बारे में उन्होंने ट्वीट कर बताया था. ओवैसी के अनुसार जब वह मेरठ की किठौर विधानसभा से चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने ओवैसी की गाड़ी पर हमला कर दिया. साथ ही हमलावरों ने उसकी गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग भी. जिसमें उनकी एक गाड़ी का टायर पंचर भी हो गया, लेकिन वह वहां से सुरक्षित निकल गए. ओवैसी के काफिले पर हमला हापुड़ के छजारासी टोल पर हुई.
मेरठ से लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, हापुड़ में गोलियां चली, फायरिंग में AIMIM चीफ सुरक्षित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ओवैसी के ऊपर हुआ हमले से यूपी की सियासत गर्म हो गई है. वहीं ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा है कि ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ. मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा. अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे. ओवैसी के ऊपर हमला करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिनकी पहचान सचिन पंडित और शुभम रूप में हुई है. वहीं सचिन पंडित बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. जिसकी तस्वीरें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अन्य खबरें
Video: MS धोनी ने नए अवतार से मचाया तहलका, देखें ग्राफिक नोवल 'अथर्व' का फर्स्ट लुक
500 साल पुराना एक 'खोए हुए कॉलेज' के अवशेष मिले, जानें इसके पीछे की कहानी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG Exam 2022 को टाला, जाने अब कब परीक्षा