आशीष के 'अब्बाजान' को क्यों बचा रही योगी सरकार, अतीक होता तो बुलडोजर चल जाता: ओवैसी
- एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में लखीमपुर घटना पर CM योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि अगर केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जगह अतीक अहमद होता तो अब तक उसके घर पर बुलडोजर चल गया होता. अब सीएम योगी आशीष के अब्बाजान को क्यों बचा रहे हैं.
लखनऊ. ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तहादुल मुसलिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा है कि सीएम योगी आशीष के अब्बाजान को क्यों बचा रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जगह अतीक अहमद होता तो अब तक उसके घर पर बुलडोजर चल गया होता. इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अजय मिश्रा को कैबिनेट से क्यों नहीं हटाया? उनकी गाड़ी से ही 5 किसानों की मौत हुई. पहले उन्होंने लोगों को चेतावनी दी और 2 दिन बाद 5 किसान मारे गए, नरेंद्र मोदी उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करते. ये सभी बात एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने यह बात उत्तर प्रदेश के उतरौला बलरामपुर में आयोजित विशाल जनसभा में कहीं.
इसके साथ ही ओवौसी ने कहा कि यूपी का राजनीतिक दल मुसलमानों के वोटों की अहमियत नहीं रखते हैं. इसलिए यूपी के मुसलानों को अपनी ताकत दिखाने के लिए एक होना होगा और एकजुट होकर वोट देना होगा. अगर मुसलमान एकजुट होकर वोट करेगा तभी यूपी से कोई मुसलमान नेता होगा. अगर आप यूपी की जेलों में नजर डालें तो आज यूपी की जेलों में 27 फीसदी मुसलमान हैं.
यूपी में मुसलमानों का कोई नेता नहीं, सियासी दलों ने हमें बैंड-बाजा बना रखा है: असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने इस जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. ओवैसी के इस कार्यक्रम के लिए आईएमआईएम के उतरौला विधान सभा प्रत्यासी डॉ अब्दुल मन्नान ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तैयारी थी. इस जनसभा में शामिल होने से पहले ओवैसी का जोरदार स्वागत भी हुआ. ओवैसी यूपी विधानसभ चुनाव 2022 के लिए अखिलेश यादव की सपा के लिए परेशानी हो सकते हैं क्योंकि अखिलेश के पास मुसलमान वोट अधिक हैं और वह ओवैसी के खाते में भी जा सकता है.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: सपा की सरकार आई तो किसानों के लिए अलग से जारी होगा फंड- अखिलेश यादव
शर्मनाक: शराबी पति ने पार्टी में दोस्तों के हवाले कर दी पत्नी, फिर जो हुआ...
यूपी चुनाव से पहले सपा, BSP, कांग्रेस को झटका,17 दिग्गज नेता BJP में शामिल, फुल लिस्ट