लखनऊ में ओवैसी की दहाड़, बोले- यूपी में मुसलमान-यादव की नहीं चलेगी राजनीति

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 9:44 PM IST
यूपी के आगामी विधानसभा चुनवों को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह यूपी में कांग्रेस का मजबूत विकल्‍प बनकर उभरेंगे.
यूपी में मुसलमान-यादव फॉर्मूला नहीं चलेगा-ओवैसी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्माने लगी है. इस चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात ने प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर गठबंधन कर लिया है.

 इस मुलाकात के बाद ओवेसी ने कहा- मौतों का दर्द लोग भूले नहीं हैं, सरकार को सबक सिखाएंगे. प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने ऐलान कर दिया है. ओवैसी 15 जुलाई को मुरादाबाद में राजभर के साथ संयुक्त कार्यक्रम कर चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे .

विकास की राजनीति चलेगी

ओवैसी ने कहा कि लोग कोविड से हुई मौतों के दर्द को भूले नहीं हैं, सरकार को सबक सिखाएंगे. गुरुवार को गोमती नगर के एक होटल में ओवैसी और राजभर के बीच 2022 चुनाव गठजोड़ को लेकर लंबी वार्ता हुई. ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में राजनीति विकास की चलेगी. लोगों की जान बचाने की राजनीति ही चलेगी. किसकी वजह से बच्चे यतीम हुएं महिलाएं विधवा हुईं इसकी बात होगी. 

कोविड से तीन लाख से अधिक लोग मरे हैं. इस मुद्दे पर भी सरकार के लोगों को बोलना चाहिए. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कारसेवकों से जुड़े बयान पर ओवैसी ने कहा कि हम उनसे कहेंगे कि गंगा में जो लाशें बह रही हैं और जो लोग कोरोना के कारण प्रदेश में मरे हैं, उनके नाम पर सड़कें बनाएं.

AIMIM चीफ ओवैसी UP पहुंचे, राजभर से की मुलाकात, बहराइच में होगा पार्टी ऑफिस

जो इंसान है वह इंसान ही रहेगा, डीएनए इसमें कहां चलेगा

उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि हिन्दुस्तान में सबका डीएनए एक है. जो इंसान है वह इंसान ही रहेगा. डीएनए इसमें कहां चलेगा. मुस्लिमों में अशिक्षा का माहौल है. ड्रॉप आउट रेट मुस्लिमों में सबसे ज्यादा हैं. यूपी में हमारी पार्टी राजभर की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी, सरकार बनाएंगे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल सरकार की नाकामियों से: राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह और ओवैसी पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त कार्यक्रम करेंगे. इसकी शुरुआत 15 जुलाई से मुरादाबाद से होगी. आगे के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़ अन्य दलों के साथ आने पर उनका स्वागत किया जाएगा. यह भी कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण केंद्रीय मंत्रिमंडल में यह बड़ा फेरबदल किया गया है. 

मंत्री मोहसिन रजा बोले- ओवैसी के पूर्वज मुस्लिम लीग में थे, कांग्रेस पर दबाव बनाकर करवा दिए देश के टुकड़े

सिर्फ डिब्बा बदलने से गाड़ी पटरी पर नहीं लौटेगी इंजन भी बदलना होगा. दावा किया कि 2022 में राज्य में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी. सीटों के बंटवारे पर कहा कि यह बाद में बैठकर तय किया जाएगा. अभी विधानसभाओं में सभी सहयोगी अपनी तैयारियां कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें