यूपी चुनाव में नेताओं को MLC बनाने का लॉलीपॉप देकर टिकट काट रहे अखिलेश- असद्दुदीन ओवैसी
- उत्तर प्रदेश में चुनाव के चलते AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश यादव अल्पसंखयक समाज के नेताओं का टिकट काट एमएलसी बनाने की लॉलीपॉप देते हैं. क्या वे 500 लोगों को एमएलसी बनायेंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी उफान पर है. इस दौरान नेताओं का दल बदलना और एक दूसरे पर जुबानी हमला भी जारी है. इसी कड़ी में AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अल्पसंखयक समाज के नेताओं को लॉलीपॉप देकर रवाना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अल्पसंखयक समाज के नेताओं का टिकट काट रहे हैं और कह रहे हैं कि एमएलसी बनाया जायेगा. क्या 500 लोगों को एमएलसी बनायेंगे? ये कौनसी समाजवादी पॉलिसी है.
असद्दुदीन ओवैसी ने यूपी चुनावों में दलबदल कर रहे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में चुनावी आईपीएल चल रहा है. जैसे आईपीएल शुरू होने से पहले प्लेयर को खरीदा जाता है वैसे ही कोई बीजेपी से निकलकर नेता सपा ने शामिल हो जाते हैं तो सेकुलर हो जाता है. असद्दुदीन ओवैसी के सपा पर जोरदार हमले के बाद चुनावी माहौल में एक बार फिर हलचल तेज हो गई गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे.
Video: संसद भवन के बाहर स्मृति ईरानी ने मुलायम सिंह यादव के छुए पैर, SP नेता ने दिया आशीर्वाद
असद्दुदीन ओवैसी चुनावी माहौल में लगातार सपा और बीजेपी पर जमकर हमला करते दिख रहे हैं. हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश में कोई फर्क नजर नहीं आता, ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू दिखते हैं. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी AIMIM सत्ता में आती है तो बाबू सिंह कुशवाहा पहले टर्म यानी पहले ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे. इसके बाद वादे के मुताबिक कोई दलित सत्ता का नेतृत्व करेगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: RBBM कॉलेज में मिलेगी PG डिग्री, जानें किन कोर्स को मिली मंजूरी
उग्र आंदोलनकारियों का BJP के पूर्व सांसद रवींद्र राय पर हमला, थाने में घुस कर बचाई जान, FIR
आगरा में बोले CM योगी- मुजफ्फरनगर दंगे से रंगी है अखिलेश यादव की सपा की लाल टोपी
साध्वी प्रज्ञा के कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस बोली- खुद नहीं पिया गौमूत्र