गंगा एक्सप्रेसवे पर उतर सकेंगे विमान, 2025 तक पूरा होगा काम
- पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रख दी है. इस एक्सप्रेसवे का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा. ये यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के विमानों की आपात लैंडिंग भी हो सकेगी.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी. गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी को राज्य के पूर्वी हिस्से से जोड़ेगा. इसका काम 2025 तक पूरा होने की संभावना है. यमुना एक्सप्रेसवे की तरह गंगा एक्सप्रेसवे में भी एक इमरजेंसी एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी. उस पर भारतीय वायुसेना के विमानों की आपात लैंडिंग कराई जा सकेगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से प्रयागराज का सफर 4-6 घंटे तक कम हो जाएगा.
गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी. बनने के बाद ये यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ एक इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनाया जाना भी प्रस्तावित है. इससे औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश में सामाजिक आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, इन शहरों को जोड़ कम करेगा सफर
गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी में मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होगा और प्रयागराज में जुदापुर दांडू गांव के पास खत्म होगा. इस पर कुल 6 लेन होंगी. एक्सप्रेसवे पर 3.5 किलोमीटर लंबी इमरजेंसी एयरस्ट्रिप भी बनाई जाएगी, जिस पर सैन्य विमानों की आपात लैंडिग हो सकेगी.
यह एक्सप्रेसवे यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों को जोड़ेगा. सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली से प्रयागराज का सफर करने में अभी 10-12 घंटे का समय लगता है. गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद ये समय घटकर 6-7 घंटे हो जाएगा.
अन्य खबरें
PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, इन शहरों को जोड़ कम करेगा सफर
यूपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पीएम मोदी की सबसे बड़ी रैली
UP: सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर आयकर का छापा, पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबियत
SP नेताओं पर IT रेडः अखिलेश यादव ने कहा- BJP को सता रहा हार का डर, अब CBI, ED भी आएंगे