सपा-बसपा से बिना गठबंधन के यूपी में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- अजय कुमार लल्लू

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 3:33 PM IST
  • कांग्रेस की यूपी इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा बयान दिया है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस की यूपी इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने कहा सपा-बसपा से बिना गठबंधन के यूपी में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने एक बड़ा बयान दिया है. अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी में किसी के साथ गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने की क्षमता है. इसके साथ उन्होंने कहा कि पार्टी अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा की देख-रेख में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी राज्य में वापसी करेगी. पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में अजय कुमार लल्लू ने कहा इस बार कांग्रेस यूपी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर आई है.

इसके साथ ही लल्लू ने आगे कहा कि इस बार प्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है. इस बार बदलाव की आँधी है, जिसका नाम प्रियंका गांधी है. वहीं मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को राज्य में एक बड़ा मुद्दा बताते हुए, लल्लू ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस काले कानून के खिलाफ स्टैंड लिया है और विश्वास व्यक्त किया है कि किसान पार्टी के साथ है और पार्टी हमेशा किसानों का समर्थन करेगी.

मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- UP में ऑक्सीजन पर चल रही है पार्टी

जब अजय कुमार लल्लू से पूछा गया कि क्या पार्टी को यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना चाहिए. इस बात पर लल्लू ने कहा कि इसका फैसला पार्टी ही करेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें