लखनऊ: कुख्यात अंजीत लंगड़े की हत्या के बाद साथी मोहर सिंह ने कराई 6 लोगों पर FIR
- मुख्तार अंसारी के खास अजीत सिंह की हत्या के बाद उसके साथी मोहर सिंह ने गैंगस्टर कुंटू सिंह, अखंड सिंह और गिरधारी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
लखनऊ. मुख्तार अंसारी के गुर्गे अजीत सिंह के साथी मोहर सिंह ने तीन अपराधियों कुंटू सिंह, अखंड सिंह और गिरधारी सिंह समेत तीन शूटरों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है. कुंटू सिंह और अखंड पहले से ही जेल में हैं. वहीं गिरधारी सिंह पर वाराणसी में एक लाख नाम घोषित है.
कुख्यात अपराधी अजीत सिंह का बुधवार की रात चार बाइक सवार बदमाशों ने मर्डर कर दिया था. फायरिंग में अजीत सिंह के साथ मौजूद मोहर सिंह और घटनास्थल पर अन्य एक व्यक्ति भी घायल हो गया था. बुधवार की रात सड़क के बीच दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई थी. अजीत सिंह पर हमला करने के बाद शूटर वहां से फरार हो गए थे.
लखनऊ में गोलियों की बरसात, मुख्तार अंसारी के गुर्गे कुख्यात अजीत लंगड़े की हत्या
मऊ देवसीपुर निवासी अजीत सिंह उर्फ अजीत लंगड़ा कुख्यात अपराधी था. मऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने अजीत सिंह को 31 दिसंबर को छह महीने के लिए जिला बदर किया था. जिसके बाद वह लखनऊ में रह रहा था.
लखनऊ: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की 'थैला बैंक' की शुरआत
पुलिस के अनुसार अजीत अपने साथी मोहर सिंह के साथ रात करीब 9 बजे सड़क किनारे खड़ा था जिसके बाद वहां अंधाधुंध गोलियां चलने लगीं और जवाब में अजीत और मोहन ने भी गोलियां चलाई. जिसमें अजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी और मोहर सिंह घायल हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को मोहर ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कराई है.
छजलैट मामला: सांसद आजम खां के खिलाफ केस खत्म करने की अर्जी दाखिल, फैसला सुरक्षित
अन्य खबरें
PM नरेंद्र मोदी से मिले CM योगी, कोरोना वैक्सीन समेत अहम मुद्दों पर की बातचीत
लखनऊ: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की 'थैला बैंक' की शुरआत
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना फिसला चांदी की कीमत बढ़ी, आज का सब्जी मंडी थोक रेट
पुरातत्व विभाग ने चरक फ्लाईओवर निर्माण रोक के लिए दी तहरीर, अवैध निर्माण का आरोप