अखिलेश ने लाल टोपी विवाद पर योगी को दिया जवाब कहा- बचपन में लाल मिर्च खा ली होगी
- अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री लाल टोपी से डर क्यों लगता है? अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है बचपन में मुख्यमंत्री ने लाल मिर्च खा ली होगी.

लखनऊ: गुरुवार को पूरे दिन यूपी की राजनीति में लाल टोपी छाई रही है. लाल टोपी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में लाल टोपी पर तंज कसते हुए सपा विधायकों को नाटक कंपनी कह दिया था. मुख्यमंत्री योगी ने यह भी पूछा था कि क्या ये लोग घर में भी टोपी पहन कर ही रहते हैं. अब इस प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री लाल टोपी से डर क्यों लगता है? अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है बचपन में मुख्यमंत्री ने लाल मिर्च खा ली होगी. अखिलेश ने कहा कि पता नहीं क्यों मुख्यमंत्री लाल रंग से चिढ़े हुए हैं.
सोशल मीडिया पर लाल टोपी वाली तस्वीर लगा रहे सपा नेता
सपा की लाल टोपी पर सदन में छिड़े विवाद ने सड़क से सोशल मीडिया का रुख कर लिया है. अखिलेश यादव ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है. उन्होंने लाल टोपी वाली अपनी तस्वीर लगा ली है. उनके ऐसा करते ही सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं में टोपी वाली फोटो लगाने की होड़ मच गई. सब अपनी पुरानी तस्वीर बदल कर लाल टोपी वाली फोटो लगाने लगे हैं. वैसे समाजवादी पार्टी के समर्थकों में लाल टोपी लगाने की परंपरा रही है.
बाइक बोट घोटाले में अहम आरोपी बीएन तिवारी लखनऊ से अरेस्ट, 50 हजार का था इनामी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव जब भी किसी कार्यक्रम या रैली में जाते हैं तो लाल रंग की टोपी जरूर पहनते हैं. उनसे प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी के बाकी नेता और कार्यकर्ता भी ऐसा ही करने लगे हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले अखिलेश टोपी नहीं पहनते थे, लेकिन पिता मुलायम सिंह यादव के कहने पर उन्होंने इसे नियमित रूप से पहनना शुरू किया. मुलायम सिंह यादव भी समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में लाल टोपी लगाते थे.
फरवरी में तीसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए आपके यहां क्या है कीमत
सीएम योगी ने सदन में सुनाई थी टोपी पर कहानी
टोपी विवाद यूपी विधनसभा में शुरू हुवा था. सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर बुधवार को सदन में बोल रहे थे. तभी लाल टोपी पहने समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने टोका टिप्पणी शुरू कर दी. इस पर योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कोई लाल टोपी कोई हरी टोपी. पता नहीं ये क्या परिपाटी बन गई है? पता नहीं ये लोग घर पर भी टोपी पहन कर रहते हैं. फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई. कहा कि एक कार्यक्रम में था, टोपी पहनकर आने वाले को ढाई साल के बच्चे ने कहा मम्मी-मम्मी ये देखो गुंडा. सदन में शुरू हुवा विवाद अब सड़क पर भी आ चुका है.
अन्य खबरें
UP पुलिस को कोर्ट से बड़ा झटका, गिरधारी एनकाउंटर में पुलिस वालों पर FIR का आदेश
सपा MLC पर भड़के CM योगी ने विधानसभा में कहा- सबका पेट दर्द दूर किया जाएगा
CM योगी ने की विपक्ष की आलोचना, बोले- नेता जैसा शब्द अब लगने लगा है अपमानजनक
UP पुलिस में 9534 पदों पर वैकेंसी, UPPRPB ने जारी किया नोटिफिकेशन, फुल डिटेल्स