अखिलेश यादव का ऐलान, यूपी में सपा सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि आगामी चुनाव में अगर सपा गठबंधन की जीत होती है और राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो वे पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे. शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों को फिर से 2005 से पहले वाली पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा. इसके लिए अलग से कॉर्पस फंड बनाया जाएगा.
अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सोशल सिक्योरिटी और सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी ने ये फैसला लिया है. पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के वादे को सपा के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.
अखिलेश यादव के मौसा का आरोप- मुलायम सिंह घर में कैद, बात करने की इजाजत नहीं
अखिलेश ने कहा कि अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी. इसके तहत पेंशनभोगियों को एकमुश्त धनराशि दी जाती है. इसकी 10 फीसदी धनराशि कर्मचारी और 14 फीसदी राशि सरकार देती है. ये पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठता है.
उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिक्षक और अन्य सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे थे. पुरानी पेंशन व्यवस्था में पेंशनभोगियों को मासिक धनराशि मिलती है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने शिक्षक संघ और वित्तीय मामलों के जानकारों से कई बार बैठक की और फिर इस निष्कर्ष पर आए हैं.
निर्भया मामले की वकील सीमा कुशवाहा मायावती की नीतियों से प्रभावित हो BSP में शामिल
अखिलेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू करने का आश्वासन दिया था. मगर इस ओर कोई काम नहीं किया गया. बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों को धोखा दिया है. आगामी चुनाव में उनकी सरकार बनी तो कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे.
अन्य खबरें
निर्भया मामले की वकील सीमा कुशवाहा मायावती की नीतियों से प्रभावित हो BSP में शामिल
UPTET 2021-22: परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, देखें गाइडलाइन्स
Gold Silver Rate : 20 जनवरी को लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी हुआ महंगा