अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव 2022 में सपा जीती तो कराएंगे जातीय जनगणना

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 7:06 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान दल के कार्यकर्ता पहुंचे. यहां पर महान दल सपा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया और इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही अखिलेश ने जातीय जनगणना पर भी बयान दिया है.
समाजवादी पार्टी और महान दल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए प्रदेश के छोटे-मोटे दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में महान दल के कार्यकर्ताओं के साथ महान दल सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान उनके साथ महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी मौजूद रहे. इस सम्मेलन में अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और बीजेपी पर निशाना साधा.

वहीं महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने समर्थकों को नया चुनावी नारा देते हुए कहा महान दल ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है. अखिलेश यादव ने महान दल-सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो समाजवादी पार्टी कोरोना से हुई मौतों की जांच कराएगी. इसके साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में यूपी में अस्पताल बनाए गए थे अगर ये नहीं होते तो न जाने कितने लोग मरते.

सपा सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि प्रदेश में कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके परिजनों और परिवार की भी मदद करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर बोलते हुए कहा दिल्ली करे न करे लेकिन सत्ता में आने पर सपा अपने स्तर पर तकनीक के जरिये जातीय जनगणना कराएगी. 

साइकिल यात्रा के दौरान अखिलेश यादव बोले- BJP झूठे वादे करने और वादों से पलटने में नंबर वन

इसके साथ ही अखिलेश ने कहा हमने 400 सीट जीतने की बात कही तो भाजपा घबरा गई. अगर मौर्य, कुशवाह, शाक्य, सैनी सहित गैर यादव पिछड़े वोटरों को अपनी तरफ खींच लेती है तो 2022 में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. बता दें महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य रूहेलखंड और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में अपनी बड़ी ताकत होने का दावा करते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें