अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर आरोप, 4 लाख नौकरी देने का दावा पूरी तरह झूठा

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 10:24 AM IST
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गुमाढ़ करने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है की सरकार का 4 लाख नौकरी देने का दावा पूरी तरह से झूठ है. यूपी सरकार को युवाओं से झूठ बोलने के माफी मांगनी चाहिए. 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की सरकार का युवाओं को रोजगार देने की कोई मंशा नहीं है. मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं की चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई है लेकिन यह दावा पूरी तरह से झूठ है. उत्तर प्रदेश की भाजपा की सरकार में युवाओं को निराशा और हताशा ही हाथ लगी है. ऐसी दुर्दशा युवाओं की आज तक नहीं हुई जैसी इस सरकार में हुई है. प्रदेश के युवा अगर अपने हक के लिए सड़कों पर उतरते हैं तो सरकार उन्हें प्रताड़ित करने का काम करती है. 

शुक्रवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है की प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक भर्ती प्रिक्रिया में 22 हजार खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी पिछले 50 दिनों से लखनऊ में आंदोलनरत लेकिन सरकार पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सरकार ने युवाओं का उत्पीडन करने का काम कर रही है. अखिलेश ने आगे कहा है की भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनावों में घोषणा पत्र जारी करते हुए 70 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. हमारी सरकार में छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने झूठा मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त इन्टरनेट का झांसा दिया. 

योगी सरकार को NSA पर हाईकोर्ट से झटका, गोकशी के तीन आरोपियों से रासुका हटा

साड़े चार साल से ज्यादा का वक्त प्रदेश में भाजपा सरकार को हो गया है लेकिन सरकार युवाओं से किये एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. अपने झूठे वादों के लिए भाजपा को युवाओं से माफी मंगनी चाहिए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें