अखिलेश की सपा बोली- ACS अवनीश अवस्थी BJP कार्यकर्ता, चुनाव आयोग हटाए

Jayesh Jetawat, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 3:58 PM IST
  • अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से यूपी सरकार के चार प्रमुख अफसरों को पद से हटाने की मांग की है. सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि एसीएस अवनीश अवस्थी समेत 4 अफसर बीजेपी कार्यकर्ती की तरह काम कर रहे हैं.
अखिलेश यादव की सपा ने योगी सरकार के 4 बड़े अफसरों को हटाने की मांग की (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ सरकार के 4 प्रमुख अफसरों को हटाने की मांग की है. इनमें अपर मुख्य सचिव (ACS) अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी (लॉ & ऑर्डर) प्रशांत कुमार और एडीजी अमिताभ यश का नाम शामिल है. सपा ने कहा कि ये अफसर बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.

यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है. सपा ने योगी सरकार के अफसरों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने योगी सरकार के 4 बड़े अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

बीजेपी नेता से बंद कमरे में मीटिंग, क्या अखिलेश को छोड़ BJP का साथ देंगे राजभर?

सपा ने अपने पत्र में लिखा कि अवनीश अवस्थी, नवनीत सहगल, प्रशांत कुमार और अमिताभ यश सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. इन सभी को पद से हटाए बगैर यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक और प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं हैं. प्रदेश में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने हैं, तो इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इनके वर्तमान पदों से हटाया जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें