सपा-RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, रालोद के 19 और SP के 10 प्रत्याशियों को टिकट
- यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर अखिलेश यादव की सपा और जयंत चौधरी की आरएलडी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें 19 लोकदल तो 10 उम्मीदवार एसपी के हैं.

लखनऊ. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने गठबंधन साथी रालोद के साथ मिलकर पहले चरण के लिए 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बसपा से सपा में आए विधायक असलम चौधरी को समाजवादी से और हाल ही में कांग्रेस से आए पूर्व विधायक गजराज सिंह को हापुड़ से रालोद से टिकट दिया गया है.
वहीं सादाबाद से प्रदीप चौधरी गुड्डू को रालोद से, छाता से तेजपाल सिंह को रालोद से, गोवर्धन से प्रीतम सिंह को रालोद से, बल्देव से बबिता देवी को रालोद से, आगरा कैंट से कुंवर सिंह वकील को सपा से, आगरा देहात से महेश कुमार जाटव को रालोद से टिकट मिला.
यूपी चुनाव: योगी सरकार, BJP की सेहत और बिगड़ी, तीसरे मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा
फतेहपुर सीकरी से ब्रिजेश चाहर को रालोद से, खैरागढ़ से रौतान सिंह को रालोद से, बाह से मधुसूदन शर्मा को सपा से, साहिबाबाद से अमरपाल शर्मा को सपा से, मोदीनगर से सुदेश शर्मा को रालोद से, जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को रालोद से, बुलंदशहर से हाजी यूनुस को रालोद से टिकट.
14 विधायकों के इस्तीफे पर बोली BJP- डबल इंजन में टिकट नहीं तो ब्लैक में टीपू से ले रहे
स्याना से दिलनवाज खान को रालोद से, खैर से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी को रालोद से, कोल से सलमान सईद को सपा से, अलीगढ़ से जफर आलम को सपा से, कैराना से नाहिद हसन को सपा से, शामली से प्रसन्न चौधरी को रालोद से टिकट.
चरथावल से पंकज मलिक को सपा से, पुरकाजी से अनिल कुमार को रालोद से, खटोली से राजपाल सिंह सैनी को रालोद से, नहटौर से मुंशी राम को रालोद से, किठौर से शाहिद मंजूर को सपा से, मेरठ से रफीक अंसारी को सपा से, बागपत से अहमद हमीद को रालोद से और लोनी से मदन भैया को रालोद से टिकट मिला है.
अन्य खबरें
लखनऊ जेल से एक महीने की छुट्टी में घर गए 32 में तीन कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले
दलबदल की लहर के बीच मंत्री मुकुट बिहारी ने किया इस्तीफे का खंडन, कहा- BJP के साथ
14 विधायकों के इस्तीफे पर बोली BJP- डबल इंजन में टिकट नहीं तो ब्लैक में टीपू से ले रहे
यूपी में सड़क नहीं तो वोट नहीं, रोड ना बनने से नाराज लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार