यूपी चुनाव के लिए सपा की तैयारी शुरू, इन चार जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 12:25 AM IST
  • सपा ने जिला पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवार का नामांकन कराने में असफल रहने पर पार्टी हाईकमान ने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल हटा दिया था. गोंडा के जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू और श्रावस्ती के सर्वजीत यादव को क्लीन चिट दिया गया है.
नव मनोनीत जिलाध्यक्षों को 15 दिन में कार्यकारिणी घोषित करने का निर्देश दिया गया है.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत आज समाजवादी पार्टी ने चार जिलों केजिलाध्यक्ष घोषित किए. इन चार में दो नए चेहरे हैं जबकि दो ऐसे चेहरे हैं जिन्हें क्लीन चिट देकर दोबारा मौका दिया गया है. बता दें कि इन्हें बीते जिला पंचायत चुनाव के दौरान हटा दिया गया था.

बताते चलें कि सपा ने जिला पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवार का नामांकन कराने में असफल रहने पर पार्टी हाईकमान ने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल हटा दिया था. गोंडा के जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू और श्रावस्ती के सर्वजीत यादव को क्लीन चिट दिया गया है. बहरहाल, दोनों को दोबारा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

यूपी बोर्ड मार्क्स: 10th,12th का नंबर बढ़ाने को आवेदन की तारीख 16 अगस्त तक बढ़ी

जबकि आगरा में पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा को जिलाध्यक्ष को पार्टी ने जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. आगरा से पहले राम गोपाल बघेल जिलाध्यक्ष थे. बताया जा रहा है कि जल्द ही सात अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों का भी चयन किया जाएगा. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने नव मनोनीत जिलाध्यक्षों को 15 दिन में कार्यकारिणी घोषित करने का निर्देश दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें