अखिलेश की सपा का UP में 300 यूनिट मुफ्त पाएं नाम लिखाएं अभियान 19 जनवरी से शुरू

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 1:55 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की सपा कल यानी 19 जनवरी से प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा अभियान चलाएगी. सपा के इस अभियान में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए लोगों के नाम लिखे जाएंगे. सपा के इस अभियान का नाम 300 यूनिट मुफ्त पाएं, नाम लिखाएं रखा गया है.
अखिलेश यादव, फोटो क्रेडिट (समाजवादी पार्टी ट्विटर)

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कल यानी 19 जनवरी से यूपी में बड़ा अभियान चलाएगी. इस अभियान में सपा 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए लोगों के नाम लिखेगी. अखिलेश यादव की सपा ने इस अभियान का नाम '300 यूनिट मुफ्त पाएं, नाम लिखाएं' रखा गया है. इस अभियान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिजली उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान देंगे. 300 यूनिट बिजली फ्री पाने के लिए आधार कार्ड में पहले नाम दर्ज कराएं फिर फॉर्म भरें. अन्नदाताओं को भाजपा वाले आंतकवादी बताते हैं लेकिन भाजपा वाले किसी बात को कहने से पहले अपना संकल्प पत्र देख लें. इस दौरान अखिलेश यादव ने नारा देते हुए कहा नाम लिखाओ अभियान में 300 यूनिट मुफ्त पाओ नाम लिखाओ छूट न जाओ. सरकार बनने पर पहला काम 300 यूनिट बिजली बिल माफ करने का होगा. ठीक से सही से चलने वाले ही बिजली मीटर लगाए जाएंगे.

वहीं अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं का हैरेसमेंट हुआ है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी प्रगतिशील नीतियों पर काम करती है. सपा सरकार काफी विकास किया है और हम कभी नफरत की राजनीति नहीं करते है. इनके सीएम को सुनिए कहते हैं हमारे जींस ऐसे हैं अपना हमारा जींस डाक्टर को दे दो चेक करवा लो. चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए व्यवस्था होगी और हमने 18 लाख बच्चों को लैपटाप दिए. हमारे राज में 18 हजार करोड़ का घाटा था अब 90 हजार करोड़ का घाटा छोड़ कर सीएम जा रहे हैं. 24 घंटे काम करने वाले मुख्यमंत्री आखिर करते क्या रहे हैं.

चंद्रशेखर को छोटा भाई मानते हैं, किसी के कहने पर पीछे हट गए तो सपा का क्या दोष: अखिलेश

बता दें सोमवार को अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस आयोजित करके अपने हाथ में गेंहू और चावल लेकर अन्न संकल्प लिया था. इस दौरान अखिलेश न कहा था कि हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे यह हमारा अन्न संकल्प है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें