कृषि कानून पर फिर बोले अखिलेश- BJP सरकार के कानून से गरीब किसान हो जाएगें बर्बाद
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के यह कानून गरीब किसान को खत्म कर देंगे. जबकि इन कानून से चंद लोग की लाभ उठा पाएंगे. सरकार कुछ लोगों के फायदे के चलते गरीब किसानों को खत्म करना चाह रही है.

लखनऊ. शुक्रवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के यह कानून गरीब किसान को खत्म कर देंगे. जबकि इन कानून से चंद लोग की लाभ उठा पाएंगे. सरकार कुछ लोगों के फायदे के चलते गरीब किसानों को खत्म करना चाह रही है. अखिलेश यादव अपनी विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर पत्रकारों से बात की.
उन्होंने केंद्र के कानूनों पर बोलते हुए फिर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसानों के लिए सरकार काला कानून लेकर आई है. इन कानूनों से कुछ लोगों को फायदा होगा जबकि आम किसानों के लिए कुछ भी नहीं है कानून लागू होने के बाद सब बाजार के नियंत्रण में चला जाएगा. इस कानून के सहारे कृषि के उत्पादन का सारा नियंत्रण किसानों की बजाए कुछ लोगों के पास चला जाएगा.
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार
यूपी में विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवार अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर आए थे. उन्होंने अपनी पार्टी प्रत्याशी की जीत का भरोसा पर पूरा जताया हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि 2022 की विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब किसान, छोटे व्यापारी, दुकानदार, युवा, महिलाएं सभी मिलकर भाजपा को सत्ता से हटा देंगे.
UP MLC चुनाव: BJP ने जारी की कैंडिडेट की लिस्ट, पूर्व IAS अरविंद शर्मा भी प्रत्याशी
अन्य खबरें
स्कूल एसोसिएशन की प्रेस कांफ्रेंस, 6 से 8वीं के स्कूल खोलने का प्रस्ताव
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार
UP MLC चुनाव: BJP ने जारी की कैंडिडेट की लिस्ट, पूर्व IAS अरविंद शर्मा भी प्रत्याशी
सपा के अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद् के लिए किया नामांकन