UPSEE Results 2020: यूपीएसईई 2020 एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Oct 2020, 8:13 AM IST
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने यूपीएसईई परीक्षा 2020 के रिजल्ट जारी कर दिए है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर देख सकते हैं. 
UPSEE Results 2020: यूपीएसईई 2020 एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक.

लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएसईई परीक्षा 2020 में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

यूपीएसईई परीक्षा 2020 में पास होने वाले स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि 11 अगस्त 2020 को एकेटीयू ने M Pharm, M Arch, and M Des में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित की थीं. सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी. 

लखनऊ: खराब माहौल से आहत केजीएमयू के डॉ राहुल जनक सिन्हा ने दिया इस्तीफा

यूपीएसईई परीक्षा 2020 (UPSEE result 2020) के रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा शामिल स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद  “M Pharm, M Arch, M Des Exam Result 2020” लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को लॉग इन करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स के रिजल्ट स्क्रीन पर सामने होगा. रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें. भविष्य में काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान इसकी जरुरत पड़ेगी. 

डेंगू से लड़ने को तैयार है नवाबों का शहर, हर जोन में कराई जाएगी फॉगिंग, रोस्टर तैयार

बता दें कि एकेटीयू ने यूपीएसईई परीक्षा 2020 के तहत मास्‍टर ऑफ टेक्‍नोलॉजी, मास्‍टर ऑफ आर्किटेक्‍चर, मास्‍टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्‍लानिंग, मास्‍टर ऑफ फार्मेसी, मास्‍टर ऑफ ड‍िजाइन के रिजल्ट जारी किए है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें