इलाहाबाद HC ने निरस्त किया मेरठ, आगरा और वाराणसी के जिला जजों का ट्रांसफर ऑर्डर
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते दिनों कई जिलों के जिला जजों के ट्रांसफर का आदेश दिया था. लेकिन बुधवार को दोबारा अधिसूचना जारी कर आगरा, मेरठ और वाराणसी के जिला जजों का ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिया गया.

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने दो दिन पहले जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादलों में फिर से बदलाव कर दिया है. इसके संबंध में उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल ए के श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी. इस नई अधिसूचना में तीन नवंबर की अधिसूचना के कई ट्रांसफर रद्द कर दिया गए हैं.
गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बीते दिनों कई प्रमुख न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. जिसमें बुधवार को दोबारा फेरबदल किया गया है. इसके तहत मेरठ, आगरा, वाराणसी सहित कई जिला जजों के स्थानांतरण रद्द कर दिया है. जिसके बाद स्थानांतरण की नई सूची जारी की गई है. महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी की गई नई अधिसूचना के अनुसार तीन नवंबर की अधिसूचना के तहत पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास चवन प्रकाश का जिला जज मथुरा के पद पर , जिला जज मथुरा सुधारानी ठाकुर का जिला जज लखीमपुर खीरी के पद पर ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है.
इलाहाबाद HC: आगरा और कानपुर के जिला जज समेत 73 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर
इसके साथ ही जिला जज वाराणसी उमेश चंद्र शर्मा का जिला जज मेरठ के पद पर और नलिन कुमार का मेरठ से वाराणसी जिला जज के पद पर, मयंक कुमार जैन का जिला जज आगरा के पद से जिला जज कानपुर नगर के पद पर और अशोक कुमार सिंह तृतीय का कानपुर नगर से फर्रुखाबाद के जिला जज पद पर स्थानांतरण निरस्त कर हो गया है. साथ ही महानिबंधक की नई अधिसूचना के तहत जिला जज मेरठ नलिन कुमार श्रीवास्तव मेरठ के जिला जज का पदभार संभालेंगे. वहीं आगरा जिला जज मयंक कुमार जैन अब मेरठ जिला जज होंगे. कामर्शियल कोर्ट गौतम बुद्ध नगर के पीठासीन अधिकारी मुकेश मिश्र को लखीमपुर खीरी का जिला जज बनाया गया है.
अन्य खबरें
LDA ने गुजरात की सिंटेक्स कंपनी पर किया केस, निर्माण अधूरा छोड़ने का आरोप
योगी सरकार ने घटाया मंडी टैक्स, किसानों और व्यापारियों को होगा लाभ
महिला सुरक्षा मुद्दे पर कांग्रेस का मार्च, मुनव्वर राना की बेटी गिरफ्तार
60 लाख पेंशनर्स को दीवाली गिफ्ट देने की तैयारी में मोदी सरकार, ये है प्रस्ताव