तांडव डायरेक्टर के घर UP पुलिस ने चिपकाया नोटिस, एक हफ्ते में लखनऊ बुलाया

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 6:12 PM IST
  • तांडव सीरीज पर लखनऊ में हुई एफआईआर के संबंध में डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पर न मिलने की वजह से लखनऊ पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाया. नोटिस में डायरेक्टर अली अब्बास जफर को एक हफ्ते के भीतर लखनऊ आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है. 
पुलिस ने तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बबास जफर के घर पर नोटिस चिपकाया. फोटो क्रेडिटः एएनआई

लखनऊ. तांडव वेब सीरीज के मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई गई पुलिस ने डायरेक्टर अब्बास अली जफर के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. पुलिस ने तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को एक हफ्ते के भीतर लखनऊ आकर बयान देने का नोटिस दिया है. मुंबई पहुंची यूपी पुलिस ने ये जानकारी बयान जारी करके दी है. 

यूपी पुलिस ने कहा कि वे पूछताछ के लिए सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर गए थे, जहां निर्देशक मौजूद नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. इस नोटिस में उनको एक हफ्ते का समय दिया गया है. पुलिस ने कहा कि अली अब्बास जफर को एक हफ्ते में लखनऊ आकर बयान देना होगा. पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए अली अब्बास जफर को 27 जनवरी तक का समय दिया है.

तांडव डायरेक्टर समेत 4 लोगों को ट्रांजिट अग्रिम जमानत, 3 हफ्ते तक अरेस्ट पर रोक

यूपी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि आज दिन में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार सदस्यीय टीम तांडव के खिलाफ लखनऊ में दर्ज मामले की तहकीकात करने मुंबई पहुंची. संभावना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ में दर्ज मामले के संबंध में वेब सीरीज के निर्मार्ताओं और अभिनेताओं आदि के बयान दर्ज करेगी. आपको बता दें कि इस मामले में बाॅम्बे हाई कोर्ट ने अली अब्बास समेत चार लोगों को तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दे दी है.

तांडव वेब सीरीज पर अखिलेश बोले- छोटी सी सीरीज पर बीजेपी मचा रही तांडव

लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेज प्राइम की ओरिजनल कंटेंट इंडिया हेड अर्पणा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. विवाद बढ़ने के बाद अली अब्बास ने बताया कि तांडव की क्रू और कास्ट ने ये फैसला लिया है कि वेब सीरीज से कुछ सीन हटाए जाएंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें