बसपा सुप्रीमो मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 12:56 PM IST
  • बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानून वापस लेने की मांग की है. उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार से पुनः अनुरोध है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करे.
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदालेन का समर्थन करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानून वापस लेने की मांग की है. किसान और केंद्र सरकार के बीच हुई अब तक बातचीत के बेनतीजा रहने पर मायावती ने चिंता जाहिर की है. 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर आन्दोलन कर रहे किसानों व केन्द्र सरकार के बीच वार्ता कल एक बार फिर से नाकाम रही, जो अति-चिन्ता की बात है. केन्द्र से पुनः अनुरोध है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की माँग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करे. 

बाबरी मस्जिद विध्वंसः CBI कोर्ट के 32 लोगों को बरी करने के फैसले को HC में चुनौती

बता दें कि इससे पहले भी मायवती ने किसानों आंदोलन को समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी. मायावती ने किसानों द्वारा बुलाए गए 8 दिसंबर को भारत बंद का भी समर्थन किया था.

एलयू के 20 छात्रावासों में 1.5 करोड़ की लागत से खुलेगा जिम

शुक्रवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच में हुई 8 वें दौर की बताचीत भी बेनतीजा रही. किसानों के साथ केंद्र सरकार अगली दौर की बातचीत 15 जनवरी को करेगी. किसानों की सहमति से ये तारीख केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया है. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान बैठे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर गांरटी देने के लिए कानून बनाए. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें