यूपी में सरकार बनाने का सपना देखने वालों तक भारत माता की जय का उदघोष पहुंचा दीजिए: अमित शाह

Smart News Team, Last updated: Sun, 1st Aug 2021, 1:22 PM IST
  • गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ के फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया. यहां अमित शाह ने भाषण देते हुए यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया और विपक्ष पर हमला बोला.
योगी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री- अमित शाह

लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लखनऊ में फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की नींव रखी. इस मौके पर मंच से संबोधन करते हुए अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की तारीफ की. इसके साथ ही गृह मंत्री ने विपक्ष पर हमला भी बोला. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा- उत्तर प्रदेश में जिनको सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं, उनके कानों तक भारत माता की जय की आवाज जानी चाहिए.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं. माफिया अवैध तरह से ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे. 2017 में BJP ने यूपी को विकसित बनाने का वादा किया था. आज योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है.

कोरोना काल के कारण लम्बे समय बाद मैं यूपी की भूमि पर आया हूं. स्व. बाल गंगाधर तिलक जी ने कहा था, आजादी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, इस नारे ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला कर रख दी थी, मैं स्व. बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आगे की पीढ़ियां देश का मान बढ़ाएं,पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है, महिलाएं असुरक्षित थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, माफियाओं का राज था,आज 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया.

यूपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, लखनऊ पहुंचकर फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी का किया शिलान्यास

भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम करती है, भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी जी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है,आज वैक्सीनेशन में यूपी देश में सबसे आगे है. हमने कहा था शासन एक जाति के लिए नहीं, सबके लिए होगा.  मोदी जी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे तो गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाई. भाजपा की सरकारें जातियों और परिवारों के आधार पर नहीं चलतीं, नजदीक के व्यक्तियों के लिए नहीं चलतीं. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था पिछले 4 सालों में 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ पर पहुंच गई है. अब उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है.

अमित शाह का UP दौरा: सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गृहमंत्री के साथ मौजूद

वहीं इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- मजबूत कानून व्यवस्था का आश्वासन मा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2014 व 2017 में प्रदेशवासियों को दिया था. आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. पेशेवर माफियाओं से अब तक 1,584 करोड़ की संपत्ति जब्त करते हुए यूपी सरकार ने अपराधियों के अंदर कानून का भय व्याप्त किया है. आज प्रदेश का आम नागरिक भयमुक्त वातावरण में आगे बढ़ रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें