लखनऊ में भी बढ़े अमूल दूध के रेट, दूसरी कपंनियां भी बढा सकती है दाम

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 1:50 PM IST
  • लखनऊ में अमूल के प्रोडक्ट पर 2 रु की बढोतरी हुई है. 55 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला अमूल गोल्ड दूध शुक्रवार से 57 रुपए का हो गया है. डेयरी प्रोडक्ट की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने कीमतों को 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है.
लखनऊ में भी बढ़े अमूल दूध के रेट

लखनऊ में अमूल के प्रोडक्ट पर 2 रु की बढोतरी हुई है. 55 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला अमूल गोल्ड दूध शुक्रवार से 57 रुपए का हो गया है. डेयरी प्रोडक्ट की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने कीमतों को 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है. अमूल ने ट्रांसपोर्ट समेत कई चीजों में महंगाई दिखाते हुए यह रेट लागू किया गया है. इसके बाद अब दूसरी कंपनियों ने भी रेट बढ़ाने की तैयारी करेंगी. आने वालें दिनों में सभी कंपिनयां से महंगे रेट से दूध मिल सकते हैं.

अमूल का ये प्राइस देश के कई राज्यों में 1 जुलाई को लागू हो चुका है. वहीं लखनऊ में 2 जुलाई से इसके दाम लागू किए गए हैं. मार्केट में मौजूदा समय अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रीम नाम से अमूल्य के प्रॉडक्ट है. इस सभी प्रोडक्ट के दामों बढोतरी होगी.अब अमूल गोल्ड 55 रुपए की जगह 57 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. वहीं, आधा लीटर दूध का पैकेट 28 रुपए की जगह 29 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

Lucknow University ने जारी किया ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का एग्जाम शेड्यूल, जानें

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने बताया कि दूध की कीमतें 19 महीने बाद बढ़ रही है. दूध उत्पादन की लागत बढ़ने से ऐसा करना जरूरी था. उन्होंने कहा कि अमूल दूध की कीमतें दो जुलाई से 02 रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएंगी. नई कीमतें अमूल मिल्क के सभी ब्रांड्स पर लागू होंगी. इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि दूसरी लोकल कंपनियां भी दामों में बढ़ोतरी होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें