सपा MLC पर भड़के CM योगी ने विधानसभा में कहा- सबका पेट दर्द दूर किया जाएगा
- सदन में अभिभाषण के बीच समाजवादी पार्टी के एमएलसी भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन में कई कड़े शब्दों के प्रयोग को लेकर सपा एमएलसी ने अपनी आपत्ति जताई. हंगामे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए, और कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सदन में अभिभाषण के बीच समाजवादी पार्टी के एमएलसी भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन में कई कड़े शब्दों के प्रयोग को लेकर सपा एमएलसी ने अपनी आपत्ति जताई. हंगामे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए, और कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया.
सीएम ने सपा एमएलसी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, सपा के लोग ज्यादा गर्मी न दिखाएं, सदन में अपना आचरण सुधारें. सपा के लोग सुनने की आदत भी डाल लें विपक्ष को सुनने की आदत होनी चाहिए. सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने जुबानी तीर छोड़ते हुए आगे कहा कि, सबके पेट का दर्द दूर किया जाएगा.
लखनऊ: मां-बेटी ने किया कमाल, दौड़ में जीते दो-दो गोल्ड मेडल
कोरोना संहक्रमण के समय जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कल्पना करिए 2014 के पहले की. अगर महामारी तब फैलती तो क्या होता. दिल्ली में पिछली सरकार कॉमनवेल्थ गेम्स नहीं करा पाई. देश को अपमानित कर दिया. उस समय के खेल मंत्री की दुर्गति हुई. अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा. ये लोग कोरोना से लड़ पाते.
क्या है पुरा ममला
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इसी दौरान सीएम योगी ने किसानों का मसला उठाया, जिस पर सपा के सदस्य हंगामा करने लगे.
SC ने लगाया UP के मेडिकल कॉलेज पर जुर्माना, काउंसिल के नियमों का हुआ था उल्लंघन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले मुस्कुरा कर कहा, 'आप लोग सदन की गरिमा को सीखिए, मैं जानता हूं कि आप किस प्रकार की भाषा और किस प्रकार की बात सुनते हैं, और मैं उसी प्रकार का डोज भी समय-समय पर देता हूं.' यह सुनते ही सपा के सदस्य हंगामा करने लगे.
लखनऊ का CIMAP अरोमा मिशन के तहत असम की ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ का खतरा करेगा कम
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुस्से में कहा, 'गर्मी यहां दिखाने की आवश्यकता नहीं है, सदन है, इसकी मर्यादा का पालन कीजिए, और पालन करना सीखिए, जो जिस भाषा को समझेगा, उसे उस भाषा में जवाब मिलेगा, अगर बोलते हैं तो सुनने की भी आदत डालिए.'
अन्य खबरें
SC ने लगाया UP के मेडिकल कॉलेज पर जुर्माना, काउंसिल के नियमों का हुआ था उल्लंघन
सब्जी विक्रेता पर वकील ने दिखाया रौब, दाम मांगने पर सब्जियां सड़क पर फेंकी, केस दर्ज
UP पंचायत चुनाव: 24 अप्रैल से पहले पड़ेंगे वोट, चार चरणों में होगा मतदान