फर्जी सिम से लाखों का लेनदेन कर रहे 14 ATS ने किए गिरफ्तार, दो विदेशियों की तलाश

Smart News Team, Last updated: Mon, 18th Jan 2021, 7:33 AM IST
आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग फर्जी डॉक्यूमेंट से सिम खरीदकर उससे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलकर लेन-देन कर रहे थे. अब तक खातों में से 50 लाख रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली है. 
फर्जी सिम से लाखों का लेनदेन कर रहे 14 ATS ने किए गिरफ्तार, दो विदेशियों की तलाश, प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 14 सदस्यों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग नकली डॉक्यूमेंट से सिम खरीदकर उससे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलकर लेन-देन कर रहे थे. 

अब तक यह गैंग 1500 सिम जारी कर इन खातों में से 50 लाख रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था ने बताया कि अभी तक गैंग के नौ मेंबर को गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है. बाकि पांच को एटीएस की नोएडा यूनिट ने पकड़ा है. प्रेम सिंह इस साइबर गैंग का सगगना है.

गूगल से नंबर निकाल कर कस्टमर केयर पर कॉल करना करें बंद, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

इसमें दो विदेशी आरोपी हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई चल रही है. बता दें कि लुक आउट एक सर्कलुर लेटर है. इसका इस्तेमाल आव्रजन अधिकारियों द्वारा किसी व्यक्ति को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए किया जाता है. कई बार अपराधी विदेशों, बॉर्डर और एयरपोर्ट पर भी पकड़ा जाता है. 

रोहतास बिल्डर ने 21 कंपनियां बनाकर जनता और बैंक से ठगे 511 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि यूपी एटीएस आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने पर काम कर रही है. आतंकी हमलों से निपटने के लिए देश में एटीएस का गठन किया गया था. यह कई मौकों पर अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें