यूपी चुनाव में पटेल फैमिली का प्यार: मां जिस सीट से लड़ रहीं, वहां से अनुप्रिया ने हटाया उम्मीदवार

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 2:56 PM IST
  • अपना दल एस दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी माँ कृष्णा पटेल के खिलाफ प्रतापगढ़ सदर से अपना उम्मीदवार हटा दिया है. कृष्णा पटेल का सीट घोषित होने के बाद अनुप्रिया पटेल ने अपना प्रत्याशी हटाया है.
यूपी चुनाव में पटेल फैमिली का प्यार: मां जिस सीट से लड़ रहीं, वहां से अनुप्रिया ने हटाया उम्मीदवार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ सदर से अपने उम्मीदवार को हटा दिया है. इस सीट से सपा गठबंधन की तरफ से अनुप्रिया की माँ कृष्णा पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. अपनी माँ कृष्णा पटेल की सीट कंफर्म होने की जानकारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वापस लिया है. कृष्णा पटेल को सपा गठबंधन की तरफ से प्रतापगढ़ सदर से उतरा गया है.

अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी माँ के लिए प्यार दिखाया है. इस प्यार के चलते अनुप्रिया पटेल ने अपनी माँ के लिए वहां से अपने उम्मीदवार को हटा दिया है. साथ ही अनुप्रिया पटेल ने अपनी माँ के लिए अपने कोटे की जीती हुई सीट को बीजेपी को सौंप दी है. वहीं कहा जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल ने राजनीती को नहीं बल्की रिश्तो को तरजीह दिया है. जिसके चलते ही उन्होंने अपने माँ के खिलाफ अपनी पार्टी का उम्मीदवार को नहीं देना चाहती है.

BJP संकल्प पत्र में युवाओं के लिए खास तोहफा, हर घर में मिलेगी नौकरी

बता दें कि कृष्णा पटेल की अगुवाई वॉर अपना दल(कमेरावादी) का आधार वोट बैंक कुर्मियों में माना जाता है. वहीं इस दल का पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के मुसलमानों में भी काफी अच्छा प्रभाव है. वहीं बताया जा रहा है कि उनका वाराणसी, प्रयागराज और मिरजौर में आने वाली सीटों पर भी अच्छा खासा प्रभाव है. वहीं इन्हीं इलाकों में अपना दल (के) की भी बड़ा प्रभाव है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें