ऐप्पल का नया फोन New iPhone SE 5G के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और भारत में कीमत
- पीक परफॉर्मेंस इवेंट में ऐप्पल ने मंगलवार (8 मार्च) को New iPhone SE को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है. इस खबर में जानें नए iPhone SE के फीचर्स और भारत में क्या है इसकी कीमत.
लखनऊ. ऐप्पल ने मंगलवार को पीक परफॉर्मेंस इवेंट में लॉन्च अपना नया फोन iPhone SE किफायती कीमत के साथ पेश किया है. कंपना ने इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में पेश किया है. ऐप्पल का नया iPhone SE 5G, iPhone SE सेकेंड-जनरेशन के अपग्रेड के रूप में है, जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था. वहीं ऐप्पल ने iPhone SE 3, iPad Air 5 के साथ M1 चिपसेट और मैक स्टूडियो कंप्यूटर को भी पर्दा हटा दिया है.
ऐप्पल ने आईफोन SE 5जी को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 64GB मॉडल के लिए iPhone SE 5G की कीमत $429 (लगभग 33,200 रुपये) है. बताया जा रहा है कि iPhone SE 5G की भारत में कीमत 43,900 रुपये से शुरू होगी और इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी वहीं इसके प्री-ऑर्डर 11 मार्च से शुरू होंगे. यह मार्केट में तीन कलर रेड, स्टारलाइट और मिडनाइट के साथ आएगा.
मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही बदमाश उड़ा ले गए 1 करोड़ के 227 फोन, हुए गिरफ्तार
वहीं ऐप्पल के नए आईफोन SE 5जी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.7-इंच रेटिना डिस्प्ले है. जो नए iPhone 13 मॉडल के बिल्कुल विपरीत है और iPhone SE 5G में ऊपर और नीचे मोटे बेजल्स हैं, जिसमें ऐप्पल होम बटन और टच आईडी सेंसर है. हुड के तहत आने वाला 5G iPhone को ऐप्पल ने A15 बायोनिक चिप के साथ मार्केट में उतारा है. आईफोन SE 5G पर A15 चिप में छह-कोर CPU और चार-कोर GPU है. यह 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ आता है जो iPhone SE 5G पर कई सुविधाओं के साथ है.
इसके साथ ही आईफोन SE 5G के बारे में दावा किया गया है कि यह किसी भी स्मार्टफोन पर सबसे टिकाऊ ग्लास के साथ आता है. वहीं iPhone SE 5G पानी और धूल से बचने के लिए IP67-रेटेड है. वहीं कैमरों की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 12MP सेंसर का कैमरा है. जिसमें फोटोग्राफिक फीचर्स, स्मार्ट एचडीआर 4, डीप फ्यूजन और पोर्ट्रेट मोड भी हैं. आईफोन SE 5G में 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट सहित कनेक्टिविटी ऑप्शन है.
अन्य खबरें
1956 में रूपकुंड झील से लाई गई अस्थियों का 70 साल बाद भी नहीं हो सका अध्यन
तकरारः EVM पर सपा और भाजपा में ठनी, निर्वांचन आयोग ने कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित
UP चुनाव के बाद अप्रैल से ग्रुप C के 40 हजार पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
Petrol Diesel 9 March Price: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर