कुंभ वार्षिक राशिफल: कैसा बीतेगा नया साल 2021, चमकेगी किस्मत या होगा नुकसान
- जन्मकुंडली का प्रभाव हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का एहसास होता है. ऐसे में जानिए क्या कहते हैं कुंभ राशि के जातकों के साल 2021 में आपके सितारे.

जन्मकुंडली का प्रभाव हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का एहसास होता है. ऐसे में जानिए क्या कहते हैं कुंभ राशि के जातकों के साल 2021 में आपके सितारे.
कुंभ राशि के जातक के लिए इस वर्ष के गोचर ग्रह न्यास वर्ष के फलाशय सामान्य गतिक अनुसार रहेंगे. सामान्य गतिक व्यवस्था से विविध विषयक प्रतिफल बन पाएंगे. तथापि शुरूआत से मघ्य तक दिन मान सामान्य तथा मध्य भाग उपरांत उत्तरकोत्तर अग्रिम काल-समय की रचना आंशिक बन पाएंगे. भाग्य योग की अपेक्षा कार्य योग सार्थक गति प्रदान करेगा. विविध कार्य रचना में श्रम शक्ति विशेष कार्य बन पाएंगे. मानसिक चिंतन, भय, विविधा न्युनतम चलन बना रहेगा.
वृष वार्षिक राशिफल: कैसा बीतेगा नया साल 2021, चमकेगी किस्मत या होगा नुकसान
आपकी योग्यता, कार्य कुशलता, पात्रता अनुरूप पूर्णतय संतोषजनक प्रतिफल नहीं बनेंगे अथवा भाग्य, राज्य, पुण्य प्राप्त पुरूषार्थ अभिवृद्धि में दिनमास पूर्णतय सहायक नहीं बन पाएंगे. सुयोग-कुयोग रचना मानक अनुसार कुयोग का प्रयोग 40 प्रतिशत और सुयोग का प्रयोग 60 प्रतिशत रहेगा. इसी अनुपात के चलते शुभाशुभ फल अनुभव में आएंगे. शरीर सुख स्वास्थ्य प्रारूप अनुकूल रहेंगे. कारोबार और उद्योग धंधे सामान्य गतिक के ठीक चलते रहेंगे. परिवार मित्र, सहयोगियों के साथ स्थिति अनुकूल बनी रहेगी.

अन्य खबरें
सालाना तीन लाख की आय वालों को मिलेगा 4.75 लाख में फ्लैट, पीएम करेंगे शुभारंभ
वॄश्चिक वार्षिक राशिफल: कैसा होगा नया साल 2021, चमकेगी किस्मत या होगा नुकसान
रेरा कोर्ट ने लखनऊ विकास प्राधिकरण पर लगाया 10 करोड़ रुपये का जुर्माना
मकर वार्षिक राशिफल: कैसा बीतेगा नया साल 2021, चमकेगी किस्मत या होगा नुकसान