विद्युत शवदाह गृह में कम पड़ रही मशीनें, लकड़ी से करना पड़ रहा अंतिम संस्कार
- बैकुंठ धाम और गुलाला घाट पर विद्युत शवदाह गृहों पर लंबी कतारों को देखते हुए दोनों घाटों पर लकड़ी से अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. इन शवदाह गृहों में कोरोना संक्रमित लाशों के अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफार्म को बैरीकेडिंग करके सुरक्षित किया गया है. सुबह लगभग 10 बजे बैंकुठ धाम पर एक साथ 19 शवों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से हो रही मौतों ने बीते सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच बैकुंठ धाम और गुलाला घाट पर विद्युत शवदाह गृहों पर मशीनों का दम फूलने लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 65 शवों के पहुंचने से आठ से दस घंटे तक की वेटिंग चल रही है.
बताते चलें कि बैकुंठ धाम और गुलाला घाट पर विद्युत शवदाह गृहों पर लंबी कतारों को देखते हुए दोनों घाटों पर लकड़ी से अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. इन शवदाह गृहों में कोरोना संक्रमित लाशों के अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफार्म को बैरीकेडिंग करके सुरक्षित किया गया है. शनिवार को सुबह से लाइन लगना शुरू हो गई. सुबह लगभग 10 बजे बैंकुठ धाम पर एक साथ 19 शवों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताते चलें कि यहां दो मशीनें लगी हैं.
लखनऊ और नोएडा में मायावती शासनकाल में बने स्मारक मामले में FIR, चार अधिकारी गिरफ्तार
बता दें कि बैकुंठ धाम पर आम तौर पर लकड़ी से 20-22 शवों का अंतिम संस्कार होता था. लेकिन शनिवार को यहां पर लगभग 40 कोरोना संक्रमित व 45 समान्य शवों का अंतिम संस्कार हुआ. अचानक इतनी संख्या में शवों के पहुंचने से स्थिति बहुत गंभीर हो गई. इसके अलावा गुलाला घाट पर भी लगभग 48 शव पहुंचे. इसमें 22 कोरोना संक्रमित थे. यही स्थिति शहर के अन्य श्मशान घाटों का रहा. वीवीआईपी रोड आलमबाग, पिपरा घाट पर भी दिनभर अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी रहा.
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
CM योगी का आदेश- यूपी में रात 9 बजे के बाद शादी-जन्मदिन समेत सभी आयोजनों पर रोक
रामजन्म भूमि की पवित्र मिट्टी को लोग ले जा सकेंगे अपने घर, बस करना होगा ये काम
69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों को बीएसए दें नियुक्ति पत्र,नहीं तो होगी कार्रवाई
अन्य खबरें
CM योगी का आदेश- यूपी में रात 9 बजे के बाद शादी-जन्मदिन समेत सभी आयोजनों पर रोक
योगी- मोदी को नहीं है लोगों की जान की परवाह, कर रहे चुनावी रैलियां- अखिलेश यादव
रामजन्म भूमि की पवित्र मिट्टी को लोग ले जा सकेंगे अपने घर, बस करना होगा ये काम
69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों को बीएसए दें नियुक्ति पत्र,नहीं तो होगी कार्रवाई