यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, निकाली रोजगार गारंटी यात्रा
- आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत की है. आप की यह यात्रा संगम नगरी प्रयागराज से शुरू हुई. इस यात्रा का समापन 10 जुलाई को राजधानी लखनऊ में होगा.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत पार्टी ने गुरूवार से उत्तर प्रदेश में रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत की है. आप की यह यात्रा संगम नगरी प्रयागराज से शुरू हुई. इस यात्रा का समापन 10 जुलाई को राजधानी लखनऊ में होगा. इस दौरान बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
आम आदमी के रोजगार गारंटी यात्रा को पार्टी सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में तकरीबन 100 आप कार्यकर्ता लगातार चलेंगे. पार्टी ने हर दिन बीस किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य तय किया गया है. यात्रा के शुभारंभ के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
अखिलेश यादव को CM योगी ने फोन कर दी जन्मदिन की बधाई
इस दौरान पार्टी सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि यूपी के युवा परेशान हैं लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मदद करने के बजाय नौजवानों व बेरोजगारों पर लाठियां चलवा रही है.
अन्य खबरें
तीन दिवसीय दौर पर UP में जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानें पूरा कार्यक्रम
यूपी-छत्तीसगढ़ के बीच चलाई जा रही वीकली ट्रेन, नहीं हो पाएगा बिना रिजर्वेशन सफर
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- प्रदेश में बिजली की रिकॉर्ड मांग पूरी की गई
UP पुलिस की बड़ी कामयाबी सवा करोड़ की धोखाधड़ी वाला ठग जियालाल गिरफ्तार