यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने की तैयारी तेज, AIMIM इन 100 उम्मीदवारों को देगी टिकट

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 8:06 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए असुदद्दीन ओवैसी की आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने खास प्लान तैयार किया है. यूपी की 100 सीटों पर AIMIM उन उम्मीदवारों को टिकट देगी जिनके बारे में रिपोर्ट प्रभारियों की तरफ से सही मिलेगी.
एआईएमआईएम प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी, फोटो क्रेडिट (AIMIM ट्विटर)

लखनऊ. आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. एआईएमआईएम प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इन 100 सीटों के लिए एआईएमआईएम पहले 100 क्षेत्र प्रभारी भी नियुक्त करेगी. इसके बाद ये प्रभारी पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेठी गठित करेंगे और वह टिकट लेने वाले उम्मीदवारों की रिपोर्ट को प्रभारियों को देंगे. इसके बाद यह प्रभारी फिर इस रिपोर्ट को पार्टी को देंगे फिर इन उम्मीदावारों का रिपोर्ट के आधार पर टिकट का फैसला होगा. अगर इनकी रिपोर्ट पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेटी के अनुसार सही होगी तो इन्हें एआईएमआईएम की तरफ से टिकट मिलेगी.

एआईएमआईएम द्वारा यूपी चुनाव के लिए नियुक्त होने वाले प्रभारी हर विधानसभा में जाकर जन संपर्क करेंगे. इस जनसंपर्क में उनका मुख्य उद्देश्य लोगों की राय जानना और क्षेत्र की कमियों की जानकारी लेना होगा. इसके साथ ही वह समाज सेवियों के घर जाकर उनसे भी क्षेत्र की जानकारी लेंगे. वहीं यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर एआईएमआईएम यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के उत्तर  में पांच कार्यक्रम तय किये गये हैं.

यूपी में मुसलमानों का कोई नेता नहीं, सियासी दलों ने हमें बैंड-बाजा बना रखा है: असदुद्दीन ओवैसी

इन कार्यक्रमों के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी यूपी में तीन, एक पूर्वांचल में और एक मध्य यूपी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में आने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर काफी प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि साप के मुस्लिम वोटर्स काफी हैं और ओवैसी मुस्लिम वोटरों को काट रहे हैं. हाल ही में ओवैसी ने अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह से भी मुलाकात की थी. खबरों की मानें तो शिवपाल और ओवैसी की इस मुलाकात में यूपी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी. वहीं कांग्रेस और बसपा भी प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए जुट गई हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें