BJP को राम, अखिलेश को कृष्ण, मेरे सपने में बेघर मुसलमान आते हैं- असदुद्दीन ओवैसी

Swati Gautam, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 10:58 PM IST
  • एआईएमआईए प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को बरेली मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी श्री राम को सपनों में देखती है तो सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी कह दिया कि उनके भी ख्वाब में श्रीकृष्ण आये थे. लेकिन मेरे ख्वाब में मुजफ्फरनगर के मजलूम मुसलमान आते हैं जो घर से बेघर हो गए और वो कहते हैं कोई तो हमारे हक की बात करो
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, BJP को राम, अखिलेश को कृष्ण, मेरे सपने में बेघर मुसलमान आते हैं

लखनऊ. एआईएमआईए प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को बरेली मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और सपा तीनों पर जमकर हमला किया. जनसभा में ओवैसी ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो बीजेपी श्री राम को सपनों में देखती है तो सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी कह दिया कि उनके भी ख्वाब में श्रीकृष्ण आये थे. लेकिन मेरे ख्वाब में मुसलमान आकर कहते हैं कि सपा को वोट नहीं देंगे, मेरे ख्वाब में मुजफ्फरनगर के मजलूम मुसलमान आते हैं जो घर से बेघर हो गए और वो कहते हैं कोई तो हमारे हक की बात करो. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ दोनों सपनों के सौदागर हैं. ये सिर्फ सपने बेचते हैं, हकीकत में कुछ होता ही नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए भेदभाव किया और साम्प्रदायिक दंगों को नहीं रोक पाए. योगी ठाकुरवाद कर रहे हैं. सिर्फ सपने दिखा रहे हैं. अब क्या जनता इनके सपनों को देख कर वोट देगी. ओवैसी ने कहा कि सपनें तो मुझे भी आते हैं. मेरे सपनों में कोरोना काल में गंगा नदी में तैरने वाली लाशें आती हैं. सीएए प्रोटेस्ट में मारे गए लोग आते हैं. हमारे सपनों में यूपी के बेरोजगार नौजवान आ रहे हैं, उनको इंसाफ चाहिए, वो इंसाफ मांग रहे हैं.

पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को हम ने UP में दी जमीन और आवास- CM योगी

असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार की जनसभा में कांग्रेस, सपा और बीजेपी पर खूबी सियासी वार किया. उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं, सबसे बड़े हिन्दू हम हैं, प्रधानमंत्री के दूसरे दावेदार योगी कहते हैं कि सबसे बड़े हिन्दू हम हैं. अखिलेश और राहुल में भी बड़े हिन्दू बनने की होड़ है. आज देश में इस बात की लड़ाई है कि सबसे बड़ा हिन्दू कौन है? मोदी, योगी, राहुल और अखिलेश सबमें सबसे बड़ा हिन्दू बनने की होड़ लगी है. इनकी पार्टियों को चुनाव के दौरान ही मुसलमान की याद आती है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय पूछते हैं मियां जी कूरमा और कबाब कब खिला रहे हो और चुनाव बीतने के बाद मुसलमान इंसान भी नहीं रहता.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें