लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर PRD जवान के घर में छिपे हत्यारे, हुए गिरफ्तार
- रिंग रोड पर प्रॉपर्टी डीलर विपिन विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई थी. प्रॉपर्टी डीलर की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. उनकी हत्या में शामिल दो आरोपी सुशील याद और उसका भतीजा भागकर उन्नाव चले गए. दोनों ही पीआरडी के जवान के घर में छिपे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरप्तार कर लिया है

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में बीते मंगलवार रिंग रोड पर प्रॉपर्टी डीलर विपिन विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई थी. प्रॉपर्टी डीलर की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. उनकी हत्या में शामिल दो आरोपी सुशील याद और उसका भतीजा भागकर उन्नाव चले गए. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि दोनों ही पीआरडी जवान के घर में जाकर छिप गए थे. ऐसे में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दोनों को गुरुवार की रात ही उन्नाव जनपद में पीआरडी के जवान के घर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के साथ ही वारदात में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस द्वारा सुशील यादव और उसके भतीजे रिशू से पूछताछ भी की जा रही है. इस मामले के बारे में बात करते हुए एसीपी चौक आईपी सिंह से बताया कि जांच में सामने आया है कि प्लाट बिक्री में कमीशन और रविवार को हुए दोनों पक्षों में झगड़े के कारण ही सुशील यादव और रिशू ने विपिन की हत्या की थी. उन्होंने आगे बताया कि घटना के कई अन्य पहलुओं को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ को जा रही है.
भारतीय डॉक्टरों ने लंदन में लगवाया कोरोना वैक्सीन, दोस्तों को फोन पर दी जानकारी
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद ही सुशील कुमार यादव और उसका भतीजा भागकर औरास के चमरौधा में रहने वाले पीआरडी जवान भानु के घर पहुंचे थे. उसके बाद से वह दोनों ही वहीं रुके हुए थे. एसटीएफ और पुलिस की टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की. जिसके बाद औरास इंस्पेक्टर राजबहादुर से संपर्क कर टीम गुरुवार को वहां पहुंची. पुलिस ने चमरौधा में भानु के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और आरोपियों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया.
अन्य खबरें
लखनऊ से नेपाल को जोड़ने वाला हाईवे छह लेन होगा, केंद्र ने दी मंजूरी
12 जनवरी से शुरू होगी आगरा और लखनऊ के बीच फ्लाइट, उत्तरी बाईपास का काम होगा शुरू
पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत स्थिर, लखनऊ पीजीआई में चल रहा इलाज
नए साल पर लखनऊ मेयर का शहरवासियों को तोहफा, 31 जनवरी तक बढ़ाई हाउस टैक्स में छूट