Assistant Professor Recruitment: यूपी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी
- उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 199 स्थायी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 199 स्थायी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आवेदन मंगवाए हैं, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीक 30 सितंबर निर्धारित की गई है. यूपी में शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.
जानकारी के अनुसार यह भर्ती UGC 2018 के नियमन और हाल ही में जारी नए आदेश के अनुसार होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. ऐसे में उम्मीदवार lkouniv.ac.in पर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते हैं. विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 89, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 70 और प्रोफेसर पद के लिए 42 पदों पर भर्ती निकाली है.
खाद की कमी को लेकर बिहार के कृषि मंत्री बोलें, कोरोनो की वजह से किल्लत
इस पद में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और OBC के लिए 1500 रुपये और SC/ST कैटेगरी के लिए 1200 रुपये रखी गई है.बीते 16 दिसंबर 2020 को विश्वविद्यालय ने 180 स्थायी पदों पर विज्ञापन जारी कर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी.
अन्य खबरें
लखनऊ से शिक्षकों को लेकर आ रही वैन ट्रक की भिड़ंत, सात घायल, दो की हालत गंभीर
बढ़ेंगी अखिलेश की मुश्किलें ! अतीक के बाद यूपी के सबसे बड़े माफिया को ओवैसी का खुला न्योता
नवंबर तक शुरू हो जाएगा कानपुर और आगरा मेट्रो का संचालन: CM योगी आदित्यनाथ