कोरोना काल के कारण नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जेब से पैसा लगाकर दौड़ेंगे एथलीट्स

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 12:21 PM IST
  • कोरोना संक्रमण के कारण खिलाड़ियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स अपनी जेब से पैसा लगाकर ही इस बार खेल पाएंगे.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिलाड़ी अपनी जेब से पैसा लगाकर हिस्सा ले पाएंगे.

लखनऊ. कोरोना काल में उपजी स्थितियों ने खिलाड़ियों का भी भारी नुकसान किया है. काफी समय बाद यह पहला मौका होगा जब राज्य के एथलीटों को किसी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अपने पैसे लगाने होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य टीमों का पंद्रह दिन का विशेष प्रशिषण शिविर नहीं लग रहा है. लॉकडाउन के बाद पहली बार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप(अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसमें राज्य की टीमें हिस्सा लेंगी.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए स्पोर्टसमैन अपना खर्च खुद उठाएंगे. उन्हें अपने आने-जाने के किराए के साथ भोपाल या गुवाहटी में रहने, भोजन आदि का प्रबंधन खुद करना होगा. रेलवे ने भी खिलाड़ियों के लिए किराए में रियायत खत्म कर दी है जिसके कारण खिलाड़ियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. 

ATM इस्तेमाल करते समय धोखाधड़ी से बचने में ये टिप्स करेंगे आपकी मदद, जानें

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी के साथ चयन प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग शहरों में कर रहा है. गाजियाबाद के कौशांबी में 11 जनवरी को थ्रो और मेरठ में रनिंग की प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. वहीं प्रयागराज में जम्प की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. भोपाल में अंडर 20 महिला और पुरुषों की टीम जाएगी. वहीं गुवाहटी में अंडर 14 से लेकर अंडर 20 की महिला और पुरुषों की टीमें जाएंगी. 

मिशनरी स्कूल के चौकीदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग का किया गैंगरेप

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भीड़ से बचने के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए प्रदर्शन का कट ऑफ जारी कर दिया है. कट ऑफ के आधार पर ही राज्य टीम का चयन किया जाएगा. साथ ही टीमों की घोषणा भी जल्दी की जाएगी. टीम में शामिल एथलीट्स के नाम खेल निदेशायल को भेजे जाएंगे ताकि किट की व्यवस्था की जा सके. 

UP में खुलेंगी 28 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 51 नए कॉलेज: डिप्टी CM दिनेश शर्मा 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें